दोस्तों के साथ बना रहे हैं वीकेंड पर घूमने का प्लान, तो नोएडा यह लोकेशन है मौज मस्ती के लिए एकदम परफेक्ट

Visiting Places in Noida

Visiting Places in Noida: दिल्ली एनसीआर रीजन में ऐसे कई युवा जो अपने घरों से दूर रहते हैं। पूरे हफ्ते ऑफिस में काम करने के बाद शनिवार और रविवार की छुट्टी इंजॉय करने के लिए वह किसी ऐसी जगह को ढूंढते हैं, जहां दोस्तों के साथ मौज मस्ती करके काम के स्ट्रेस को थोड़ा काम किया जा सके।

तो अगर आप भी ऐसे ही किसी लोकेशन की तलाश में है तो आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको नोएडा में वीकेंड इंजॉय करने के लिए कुछ ऐसी परफेक्ट प्लेस के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। जहां आप दोस्तों के साथ घूमने फिरने के साथ-साथ खाना पीना और शॉपिंग भी इंजॉय कर सकते हैं।

वर्ल्ड ऑफ वंडर

अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो हमेशा कुछ एडवेंचरस करने की फिराक में रहते हैं। तो नोएडा के सेक्टर -38 ए का वर्ल्ड आफ वंडर आपके लिए एक आदर्श थीम पार्क है। यह एक ऐसी जगह है जहां बच्चे और बड़े दोनों ही काफी इंजॉय करते हैं।

वर्क स्ट्रेस को कम करने का एडवेंचरस एक्टिविटीज बढ़िया तरीका नहीं हो सकता है। 10 एकड़ में फैला इस थीम पार्क मैं आपको अलग-अलग तरह की राइट्स का आनंद लेने का मौका मिलता है। जिनमे रॉकिन रोलर, फास्ट फॉरवर्ड, चार्ट स्मैशर्स, बिग बीट, डाउनलोड और हिप्पी हॉप राइड्स काफी इंटरेस्टिंग है।

Credit: isrgrajan.com

बात करें यहां के टिकट की तो बच्चों के लिए वर्ल्ड आफ वंडर का टिकट 799 , बड़ों के लिए यह टिकट 998 रु है ।  सीनियर सिटीजन के लिए यहां के टिकट की फीस ₹499 है।

नॉएडा हाट

दिल्ली में स्थित दिल्ली हाट के बारे में तो आपने सुना ही होगा ठीक ऐसे ही नोएडा के सेक्टर 32 में लगने वाला नोएडा हाट  भी पारंपरिक और सांस्कृतिक विविधता को समेटे हुए एक अनूठा दृश्य प्रस्तुत करता है। इस मार्केट में आपको हस्त और शिल्प कल से बनाई गई विभिन्न कलाकृतियां देखने को मिलती है।

Credit: boldnewsonline.com

नोएडा हाट  में हर समय किसी न किसी प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहता है। जिससे इसकी रौनक और बढ़ जाती है। यहां आपको घूमने फिरने के साथ-साथ खाने-पीने के मजेदार व्यंजनों का लुक उठाने का अवसर भी मिलता है।

अगर आप हस्तकला से बनने वाले आइटम्स का प्रयोग करना पसंद करते हैं तो यह आपकी शॉपिंग के लिए एक आइडियल डेस्टिनेशन भी है जहां आपको जरूर का लगभग सभी सामान किफायती कीमतों पर मिल जाता है।

स्नो वर्ल्ड

अगर आप नोएडा में रहकर स्नोफॉल का मजा लेना चाहते हैं अगर आप भी स्नो फॉल देखने का शौक रखते हैं . तो नोएडा के डीएलएफ मॉल में स्नो वर्ल्ड का मजा ले सकते हैं। सर्दी हो या गर्मी किसी भी मौसम में यहां आपको बर्फी ही बर्फ मिलती है।

Credit: whatshot.in

नोएडा के सेक्टर 18 मैं स्थित है स्नो वर्ल्ड एक थीम पार्क है जहां आपको दोस्तों और परिवार के साथ स्नो एक्टिविटीज करने का मौका मिलता है जिसमें आप स्कीइंग, आइस स्केटिंग, स्नो स्लेजिंग एंजॉय कर सकते हैं। दोस्तों के साथ एक एडवेंचरस और मजेदार वीकेंड इंजॉय करने के लिए एक परफेक्ट लोकेशन है। आपको बता दे स्नो एक्टिविटीज के लिए आपको यहां पर सभी सामान भी उपलब्ध करवाया जाता है।

ओखला बर्ड सेंचुरी

अगर आप नेक्स्ट नेचर लवर हैं और पशु पक्षियों का शौक रखते हैं तो ओखला बर्ड सैंक्चुअरी की छोटी सी ट्रिप आपके वीकेंड को शानदार बना सकती है। नोएडा के बोटैनिकल गार्डन के करीब भी स्थित ओखला बर्ड सेंचुरी में आपको विभिन्न प्रकार की पक्षियों की कई प्रजातियां देखने को मिलती है।

Credit: obs-up.com

यहां आप दोस्तों के साथ बर्ड वाचिंग करते हुए अपना वीकेंड इंजॉय कर सकते हैं।

बोटेनिकल गार्डेन

हरे भरे खूबसूरत पेड़ पौधे मन को शांति और सुकून देते हैं। दिल्ली एनसीआर जैसे प्रदूषण से भरे लोकेशन पर इन हरे भरे पेड़ पौधे के बीच में हरियाली का लिफ्ट उठा सकते हैं। यहां पर उगाई जाने वाले खूबसूरत फूलों को देखकर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा।

Credit: pinterest.com

वीकेंड की छुट्टी होगा शांति से एंजॉय करने के लिए यह लोकेशन एक बढ़िया ऑप्शन है। जहां आप भीड़-शराबे से दूर दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं। यहां पहुंचने के लिए आपको बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन जाना होगा।

अट्टा मार्केट

वीकेंड पर अगर आप दोस्तों के साथ घूम फिर कर शॉपिंग करना और खाना पीना इंजॉय करना चाहते हैं तो नोएडा का अट्टा मार्केट आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेगा। यहां पर आपको बहुत ही के फायदे रेट में सभी प्रकार के घरेलू आइटम के साथ-साथ कपड़ों लेटेस्ट कलेक्शन मिल जाता है।

इसके अलावा फूडी लोगों के लिए अट्टा मार्केट खाने पीने की परफेक्ट डेस्टिनेशन है जहां पर आप हर प्रकार का स्ट्रीट फूड इंजॉय कर सकते हैं। अगली बार वीकेंड पर अगर आप शॉपिंग और दोस्तों के साथ कुछ खा-पी का टाइम बताना चाह तो अड्डा मार्केट की विजिट जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *