राजस्थान में है 100 खूबसूरत आइलैंड वाली यह जगह, मानसून में खूबसूरती देख हो जायेंगे पागल!
पर्यटन के मामले में राजस्थान काफी ज्यादा आगे है, हर साल देश विदेश से लाखों लोग राजस्थान घूमने आते है। राजस्थान अपने बड़े बड़े किले, झील, रेगिस्तान, खान पान और रहन सहन को लेकर पूरी दुनिया में जाना जाता है।
वैसे तो राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर आदि शहर टूरिस्ट से हमेसा भरा रहता है। लेकिन आज हम बात करते है एक ऐसे जगह के बारे में जिसके बारे में कम ही लोग जानते है।
यह जगह मानसून में घूमने के लिए एकदम परफेक्ट है क्योंकि इस मौसम में यहाँ का नजारा देखने लायक होता है, चारों तरफ हरियाली और छोटे छोटे तालाब और झील यहाँ की खूबसूरती को और भी अधिक बढ़ा देते है। तो चलिए अब आपको इस जगह के बारे में विस्तार से बताते है –
ये भी पढ़ें: मुन्नार के इन जगहों के सामने फीका है उत्तर भारत के हिल स्टेशन, ये रहे टॉप 10 बेहतरीन लोकेशन
हम जिस जगह के बारे में बात कर रहे है वह है बांसवाड़ा, यह राजस्थान में स्थित ही एक जिला है जिसे ‘राजस्थान के चेरापूंजी’ यानी प्रदेश के सबसे ज्यादा बारिश वाले स्थान के रूप में जाना जाता है।
इसके अलावा इस जिले की खूबी यहां बहने वाली माही नदी है, जिसमें 100 से ज्यादा टापू बने हुए हैं और इन्हें ‘चाचा कोटा’ कहा जाता है। यही वजह है कि अगर आप मानसून में यहाँ जाते है तो आपको अलग ही नजारा देखने को मिलता है।
अगर आप बांसवाड़ा घूमने जाते है तो यहाँ के आसपास के जगहों को बिलकुल भी न मिस करें, आसपास के जगहों में चाचा कोटा, माही बांध, श्री त्रिपुर सुंदरी मंदिर, कागदी पिकअप, सैयदी फखरुद्दीन शहीद स्मारक आदि जगहें शामिल है।
कैसे पहुंचें?
वायु मार्ग: यहां का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा उदयपुर में है, जो 185 किलोमीटर दूरी पर मौजूद है।
ट्रेन: यहां का निकटतम स्टेशन रतलाम है और यह 80 किलोमीटर दूर है।
सड़क मार्ग: बांसवाड़ा के लिए दिल्ली, जयपुर, भरतपुर और मुंबई से बसें आसानी से उपलब्ध हैं।