कैंपिंग और ट्रेकिंग के लिए बेस्ट है उत्तराखंड की यह जगह, एक बार जरूर करें प्लान!
गर्मी के दिनों में हर कोई हिल स्टेशन जैसी जगह में अपना वीकेंड मनाने के लिए जाते रहते हैं। जिसमे बहुत से पर्यटकों को ट्रेकिंग और कैंपिंग करने का मजा आता हैं। इसलिए वह ऐसी जगह जाते हैं जहाँ पर वे ट्रेकिंग का मजा ले सके।
यदि आप भी ट्रेकिंग और कैंपिंग करना चाहते हैं तो आज में आपको एक ऐसा हिल स्टेशन के बारें में बताएंगे जहाँ आप इन सब चीजों को फुल एन्जॉय कर सकते हैं।
हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड में स्थित फेमस हिल स्टेशन कानाताल की जो कि टूरिस्ट के बीच में बहुत ही फेमस हिल स्टेशन में से हैं। कानाताल में लोग ट्रेकिंग और कैंपिंग जैसी एक्टिविटीज का लुफ्त उठाने के लिए आते हैं। तो चलिए जानते हैं इस हिल स्टेशन के बारें में।
ये भी पढ़ें : आपके सोच से भी ज्यादा खूबसूरत है “भारत का स्कॉटलैंड”, एक बार तो जरूर कीजिए घूमने की प्लानिंग; देखें खूबसूरती
कैंपिंग और ट्रेकिंग के लिए हैं बेस्ट जगह
उत्तराखंड में स्थित हिल स्टेशन कानाताल हिल स्टेशन देहरादून में स्थित 78 किमी दूर हैं। इस हिल स्टेशन का नजारा बेहद ही खूबसूरत होने के साथ साथ यहाँ पर लोग अलग- अलग एक्टिविटी का मजा लेने आते हैं। कानाताल हिल स्टेशन का नजारा कश्मीर से भी अधिक सूंदर लगता हैं।
इस हिल स्टेशन में सैलानी पहाड़, घाटियां, झरनें, नदियां और जंगल देख सकते हैं. टूरिस्ट यहां के कोडाई जंगल में ट्रैकिंग कर सकते हैं और यहीं कैंपिंग का भी आनंद ले सकते हैं। यहाँ पर आप जंगलो के बीच प्रकृति के नज़ारे को देखते हुए बैठ कर निहार सकते है।
कहाँ हैं कानाताल
यह हिल स्टेशन उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में है। जो समुद्र तल से 2,590 मीटर की ऊंचाई पर है। इस हिल स्टेशन की दिल्ली से कम दूरी होने की वजह से यह पर वीकेंड में टूरिस्ट की भड़मार होती हैं। यह हिल स्टेशन मसूरी हाई-वे पर पड़ता है।
कैसे पहुंचे
कानाताल हिल स्टेशन पहुंचने के लिए आप बस और टैक्सी से आराम से जा सकते हैं। इसके साथ ही आप दिल्ली से ऋषिकेश होते हुए भी कानाताल पहुंच सकते हैं। आपको बता दे कि ऋषिकेश से कानाताल की दूरी 75 किमी हैं। इसके साथ ही वीकेंड के समय में यहाँ पर लोगो की ज्यादा भीड़ देखने को मिलती हैं।
ये भी पहुंचे