कभी डाकुओं का था बसेरा, आज है सबसे फेमस टूरिस्ट प्लेस; नजारे देख हैरान रह जायेंगे आप

उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां, यहां की हिमालय की सफ़ेद चोटियां, झील-झरने और प्राकतिक सुंदरता यह सभी दुनिया भर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इसके अलावा उत्तराखंड को देवभूमि भी कहा जाता है क्योंकि यहां अनेकों प्राचीन मंदिर है और कई सारे धार्मिक स्थान हैं।

उत्तराखंड में स्थित हर एक जगह अपने आप में बहुत कहानियां समेटे बैठा है और इन्हीं कहानियों को टटोलते हुए हर वर्ष लाखों की संख्या में लोग दुनियभर से यहाँ घूमने आते है।

आज हम आपको एक ऐसे खास पर्यटक स्थान के बारे में बताने जा रहे है जो कभी डाकुओं का अड्डा हुआ करता था लेकिन वर्तमान में वहाँ दुनिया भर से लोग घूमने आते हैं। आइए जानते हैं इस पर्यटक स्थल के बारे में-

ये भी पढ़ें गर्मियों में बना रहे है घूमने का प्लान, इंडिया के ये टॉप 4 समर डेस्टिनेशन

हम जिस जगह की बात कर रहे है उसका नाम रॉबर्स केव है और यह उत्तराखंड के देहरादून में स्थित है। स्थानीय लोग इसे गुच्चुपानी के नाम से भी जानते हैं।

अंग्रेजो द्वारा दिया था रॉबर्स केव नाम

गुच्चुपानी की इस गुफा का नाम अंग्रेजो ने दिया था। अंग्रेजों के जमाने में इसे रॉबर्स केव कहा जाता था। जहाँ पर डाकुओ का बसेरा हुआ करता था। क्योंकि उस समय डकैती के बाद डाकू सामान सहित इन्हीं गुफाओं में छुप जाया करते थे।

ऐसा कहा जाता हैं कि इस गुफा में किसी ज़माने में भारत के प्रसिद्ध डाकू मानसिंह का अड्डा भी माना जाता था। लेकिन आज यह जगह इतनी सूंदर और खूबसूरत हो गई हैं कि ये विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के रूप में पहचानी जाती है।

हर साल यह हजारों की संख्या में पर्यटक प्रकृति के नजारो का आनंद लेने पहुंचते हैं। यहाँ पर घूमने के लिए पर्यटकों को टिकट के रूप में ₹30 रुपए या ₹35 की रकम चुकानी पड़ती है।

यहाँ पर जाने के पर आपको खाने पीने और घूमने की पूरी व्यवस्था की जाती हैं इसी के साथ ही यहां पर पानी में जाने के लिए चप्पल किराए पर ली जाती हैं।

 

कितना होता हैं खर्च

यदि आप गुच्चीपानी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए आपको देहरारून से गुच्चुपानी के लिए बस पकड़नी होंगी। इसके साथ मुख्य सड़क से 5 मिनट की दुरी आपको पैदल चलकर करना होगा। यदि आप पैदल नहीं जाना चाहते हो यहाँ आपको रिक्शा का भी ऑप्शन मिल जाएगा।

गुच्चुपानी में एंट्री के लिए टिकट 30 से 40 रुपए के बीच में हैं। जहाँ पर एंट्री होते ही आपको किराए 10 रुपए में चप्पल मिल जाएगी। जिससे आपके जूते, चप्पल अंदर पानी में गीले न हो।

इस तरह आप भी इस डाकुओं के सवेरे वाली गुफा का आनंद उठाना चाहते है तो इस जगह पर जरूर जाए।

ये भी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *