वीकेंड ट्रिप के लिए बेस्ट है उत्तरखंड के ये 4 झरने, खूबसूरती देख लौटने का नहीं करेगा मन

उत्तराखंड, जिसे देवभूमि के नाम से भी जाना जाता हैं यहाँ पर मौजूद मंदिर, पहाड़, नदियां को देख एक अलग ही आनंद आता हैं। इसलिए हर साल यहां बहुत से पर्यटक घूमने आते हैं।

इसके साथ ही उत्तराखंड में मौजूद झरने पहाड़ी इलाकों के नीचे छोड़ते हुए हर पर्यटक के ऊपर अपनी एक अलग ही छाप छोड़ते हैं और प्रकृति की खूबसूरती की झलक का दीदार कराते हैं। तो आज में आपको उत्तराखंड के ऐसे 4 झरने के बारे में बताने वाली हूँ जहाँ आपको जरूर जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: नैनीताल से भी सुंदर है 30 मिनट दूर स्थित यह हिल स्टेशन, बिना देखे ही लौट जाते है आधे से ज्यादा पर्यटक

बिर्थी झरना

बिर्थी वॉटरफॉल उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी से लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर है। यह झरना खलियाटॉप के ग्लेशियर से निकलकर बिर्थी गांव के पास गिरने वाला 126 मीटर लंबा है। बिर्थी झरना उत्तराखंड का सबसे ऊंचा झरना है। जो की पर्यटकों की ख़ास पसंद बन गया हैं। यह अपने दोस्तों के साथ जाकर आप पुरे मस्त एन्जॉय कर सकते हैं।

कॉर्बेट झरना

कॉर्बेट फॉल, उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर से 25 किलोमीटर की दूरी में स्थित है। यह स्थान कैंपिंग पिकनिक और पक्षी
देखने के लिए आदर्श स्थान है।  यह वाटरफॉल लगभग 60 फुट की ऊंचाई से गिरता है। जो की दिखने में बेहद ही खूबसूरत दिखता हैं।

नीरगढ़ वॉटरफॉल

नीरगढ़ वॉटरफॉल, उत्तराखंड के ऋषिकेश शहर से लगभग नौ किलोमीटर की दूरी में स्थित है यहां पर दो तरह के वॉटरफॉल है मुख्य मार्ग से 200 मीटर ट्रैक करने के बाद एक छोटा वाटरफॉल आता है जहां पर छोटा पूल है और मुख्य मार्ग से डेढ़  किलोमीटर ट्रैक करने के बाद आप बड़े वॉटरफॉल पर पहुंचते हैं जहां पर पड़ा पूल है।

टाइगर फॉल

उत्तराखंड के देहरादून शहर से लगभग सौ किलोमीटर दूर चकराता स्थित है और चकराता से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर टाइगर फॉल है। मुख्य मार्ग से वाटरफॉल तक पहुंचने के लिए पांच किलोमीटर के ट्रैक है।

जहाँ आपको पहाड़ियों का खूबसूरतनजारा देखने के लिए मिलता है यह वाटरफॉल 50 मीटर ऊंचाई से नीचे की ओर गिरता है इस वाटरफॉल से बाघ की दहाड़ जैसी आवाज आने के कारण इसका नाम टाइगर फॉल पड़ा।

ये भी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *