मालदीव या बाली नहीं अपने भारत में स्थित है यह सबसे यूनिक रिसोर्ट, बन गया है रील और फोटोग्राफी का अड्डा
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक रिसोर्ट काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, देखने में आपको यह लग सकता है कि यह मालदीव या बाली का कोई रिसोर्ट है लेकिन नहीं यह भारत में ही स्थित है।
यह हमारे भारत के कुछ सबसे यूनिक रिसोर्ट में से ही एक है जहाँ जाकर आपको ऐसा लगेगा कि आप किसी दूसरे देश में आ गए हो। तो चलिए आपको इस वायरल रिसोर्ट के बारे में डिटेल्स से जानकारी देते है।
ये भी पढ़ें: 7000 रुपये लीजिए और घूम आइए भारत का मिनी स्विट्जरलैंड, गर्मियों की छुट्टियां बन जाएंगी यादगार
यह वायरल रिसोर्ट भारत के पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में स्थित है, इस रिसोर्ट है नाम है टुंगताऊ रिसोर्ट (TungTao Resort). यह रिसोर्ट अपने फ्लोटिंग हट्स को लेकर जाना जाता है और यह काफी ज्यादा फोटोजेनिक भी है।
टुंगताऊ रिसोर्ट अरुणाचल प्रदेश के सुरम्य क्षेत्र में स्थित है, जो हरे-भरे पहाड़ों, नदियों और लुभावनी प्राकृतिक सुंदरता से घिरा हुआ है। यहाँ जाकर आपको एकदम ऐसा लगेगा जैसे आप प्रकृति के छुपे हुए रत्न के आसपास हो।
यह तिनसुकिया से लगभग 105 किलोमीटर दूर अरुणाचल प्रदेश के नामसाई जिले में स्थित है। नामसाई जिले में यह जगह चोंग्खाम सर्किल के सात किलो इलाके में स्थित है।
View this post on Instagram
इस रिसोर्ट में एंट्री के लिए आपको एक टिकट लेना होता है, इस टिकट का प्राइस है 50 रूपए। इस टिकट को लेकर आप अंदर जा सकते है और फिर जहाँ चाहे घूम सकते है। साथ ही अगर आपका मन हुआ कुछ खाने का तो आप उसके लिए अलग से आर्डर देकर खाना पीना कर सकते है।
यहाँ आपको रहने की भी व्यवस्था मिल जाती है, यहाँ के कमरे एकदम बढ़िया है और सर्विस भी काफी अच्छी है। ऐसे में अगर आप इस शानदार जगह पर रात बिताना चाहे तो एक बेहतरीन अनुभव मिलेगा।
View this post on Instagram
यहाँ आपको कई एक सुविधाएँ देखने को मिल जाती है, रिसोर्ट में एंट्री करते ही सामने एक बड़ा सा स्पेस एरिया है जिसमे कुछ घास और पौधे लगे है। बीच में एक बुद्ध की मूर्ति है।
दूसरे छोड़ पर एक स्विमिंग पूल है और एक किनारे में यहाँ के सबसे फेमस फ्लोटिंग हट्स, इन फ्लोटिंग हट्स में लोग अपना बेहतरीन टाइम बिताते है। पानी के बीच बैठकर आप लंच कर सकते है। साथ ही यहाँ कमाल की तस्वीरें ले सकते है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है।
ये भी पढ़ें: 104 साल बाद आगरा में बनकर तैयार हुआ ताजमहल से भी खूबसूरत इमारत, लग रहा टूरिस्ट का तांता