गर्मियों से भागने वालों की पसंदीदा हैं उत्तराखंड की ये 6 छिपी जगह, देखते ही छू जाएंगी दिल को!
Uttarakhand Unknown Places: गर्मी के समय में काम काजी की इस दुनिया से दूर खुद को समय देने के लिए आज में आपको उत्तराखड के ऐसे ऑफ बीट जगह के बारे में बताउंगी जहाँ आप खुद के साथ समय बिता पाएंगे। प्रकृति के नजरो और खूबसूरत मौसम, हरियाली, पहाड़ नदियां के मजे ले पाएंगे।
ये भी पढ़ें: आपके सोच से भी ज्यादा खूबसूरत है “भारत का स्कॉटलैंड”, एक बार तो जरूर कीजिए घूमने की प्लानिंग; देखें खूबसूरती
बिनसर
उत्तराखंड में स्थित यह शहर नैनीताल, मसूरी, शिमला या किसी फेमस हिल स्टेशन से दूर पहाड़ों के बीच छिपा एक रत्न है। यहां के नज़ारे इतने सूंदर हैं की एक बारे इसे देखने निकले तो ये रास्ता कभी खत्म न हो ऐसा महसूस होगा हैं। यहाँ आप जंगल के बिनसर वन्यजीव अभयारण्य, कसार देवी मंदिर और भी काफी कुछ देख सकते हैं।
मुनस्यारी
मुनस्यारी भी उत्तराखंड में ही स्थित छोटा सा गाँव हैं। जहाँ जाकर आप रोमांचकारी ट्रेकिंग ट्रेल्स और एडवेंचर खेलों का मजा लूट सकते हैं। यहाँ के ऊंची पहाड़ी, हरे-भरे पेड़ और प्राचीन नजारे यकीनन आपका दिल जीत लेंगे।
कौसानी
हिमालय में बसा कौसानी उत्तराखंड के कुंमाऊ मण्डल के बागेश्वर ज़िले की गरुड़ में स्थित हैं यह गाँव अपने जैव विविधता से संपन्न है। शहर से दूर बसा ये गांव कौसानी हिमालय की चोटियों-पंचाचूली, नंदा देवी का एक शानदार नजारा प्रस्तुत करता है। यहाँ पर आपको चारों तरफ हरियाली सूंदर पहाड़ और प्रकृति के अद्भुद नज़ारे देखने को मिलेंगे।
ये जगह माउंटेन बाइकिंग, रैपलिंग, ट्रेकिंग से लेकर कैंपिंग और रात में सितारों को देखने तक, कौसानी प्रकृति प्रेमियों के लिए एक परफेक्ट जगह है।
चौकोरी
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित चौकोरी बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन हैं। यहां की प्राकृतिक खूबसूरती पर्यटक को अपनी तरफ खींच लेती है। इस हिल स्टेशन में आकर आप यहां घने जंगलों में ट्रैकिंग कर सकते हैं और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों और चारों तरफ फैली वादियों में बैठकर प्रकृति के नज़ारे का लुफ्त उठा सकते हैं।
पंगोट
नैनीताल से 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित उत्तराखंड का एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहाँ पर पक्षियों की लगभग 580 प्रजातियां हर साल आती हैं और ये बर्ड वाचिंग के लिए एक सबसे अच्छा स्थान है। यहाँ पर आप प्रकृति के सुंदर नज़ारे का लुफ्त उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें