IRCTC के पैकेज में कीजिए अयोध्या, वैष्णो देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा-वृन्दावन की यात्रा! रहना-खाना सब मुफ्त; जानें डिटेल्स
IRCTC Uttar Bharat Darshan Tour Package: अगर आप उत्तर भारत के धार्मिक स्थलों की यात्रा करना चाहते है तो IRCTC ने अपने सबसे फेमस टूर पैकेज भारत दर्शन को एक बार फिर से जारी किया है।
IRCTC का यह पैकेज आपको वैष्णो देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश के साथ साथ मथुरा-वृन्दावन और अयोध्या में राम लला के दर्शन भी कराएगी। भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन से होने वाले इस यात्रा में आपको ढेर सारी सुविधाएँ भी दी जाएँगी जिससे आपका यात्रा एकदम मंगलमय और सुखद होगा।
तो देर किस बात कि, चलिए आपको एक एक करके इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देते है –
ये भी पढ़ें: IRCTC Tour: बिहार से जन्नत की सैर! 6 दिन के लिए खो जाइए कश्मीर की वादियों में, रहने-खाने की कोई चिंता नहीं
टूर पैकेज की जानकारी
आपको टूर पैकेज के बारे में विस्तार से बताए उससे पहले आपको टूर पैकेज की कुछ सामान्य जानकारी दे देते है –
- इस टूर पैकेज का नाम “Uttar Bharat With Ramlala Darshan” है।
- इस टूर पैकेज का कोड EZBG16 है।
- यह टूर कुल 8 रातें और 9 दिन का होगा।
- इस पैकेज की शुरुआत 24 जून 2024 से होगी जो कि 2 जुलाई 2024 को समाप्त होगा।
- इस पैकेज के लिए स्लीपर क्लास में 660 तथा 3AC में कुल 120 सीट रिज़र्व किया गया है जिसके लिए बुकिंग की जा सकती है।
इन स्टेशन से होगी यात्रा
अब बात करते है उन जगहों की जहाँ से आप इस यात्रा या टूर पैकेज में शामिल हो सकते है। इस टूर पैकेज में मुख्य रूप से तीन राज्यों के लोगों को फायदा होगा। अगर आप पश्चिम बंगाल, बिहार या उत्तर प्रदेश से है तो आपके लिए इस टूर में शामिल होना काफी आसान होगा।
इस टूर में शामिल होने के कुल 11 स्टेशन को चिन्हित किया गया है जहाँ से आप बोर्डिंग कर सकते है। इन स्टेशन में न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, मालदा टाउन, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगाँव, भागलपुर, जमालपुर, किउल, पटना और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन का नाम है।
इन जगहों की होगी यात्रा
तो दोस्तों अब समझ लेते है आखिर इस टूर पैकेज को लेने के बाद आपको किन जगहों की यात्रा करने का मौका मिलेगा,
- सबसे पहले आपको जम्मू लेकर जाया जायेगा जहा आप कटरा में माँ वैष्णो देवी का दर्शन करेंगे,
- अगला पड़ाव ऋषिकेश होगा जहाँ आप राम झूला, त्रिवेणी घाट घूमेंगे,
- हरिद्वार पहुंचकर आप भारत माता देवी मंदिर में दर्शन करेंगे उसके बाद शंध्या के वक्त हर की पौड़ी पर गंगा आरती में शामिल होंगे,
- आगे आप कृष्ण की नगरी मथुरा और वृन्दावन की सैर करेंगे,
- हमारा अंतिम पड़ाव होगा अयोध्या जहाँ हम राम जन्मभूमि में राम लला के दर्शन करेंगे।
मिलेगी ये सुविधाएँ
इस पैकेज में आपको यात्रा के दौरान कई सुविधाएँ दी जाएगी जिससे आपके यात्रा में कोई समस्या न हो,
- सबसे पहले तो आपको पूरे यात्रा के लिए टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन में रिजर्व सीट दी जाएगी,
- हर दिन आपको सुबह की चाय, नाश्ता फिर दोपहर का भोजन और फिर रात्रि में डिनर दी जाएगी ये सभी भोजन वेजेटेरियन होंगे,
- आपके साथ आपको गाइड करने के लिए आपके टूर मैनेजर होंगे जो एक ग्रुप को गाइड करेंगे,
- सभी यात्रियों को ट्रेवल इन्सुरेंस दी जाएगी,
- अगर आप स्लिपर टिकट लेते है तो आपको Non-A/c होटल में ठहराया जायेगा साथ ही Non-A/c गाड़ी के माध्यम से आपको घुमाया जायेगा। दूसरी तरफ AC सीट वालों के लिए AC कमरे और AC गाड़ी की व्यवस्था होगी।
जानिए कितना है किराया
इस पैकेज में आपको दो तरह के ऑप्शन मिलते है, पहला है स्लीपर क्लास जिसके लिए आपको ₹ 17,900/- रूपए देने होंगे और दूसरा है AC क्लास जिसकी बुकिंग के लिए आपको ₹ 29,500/- रूपए देने होंगे।
कैसे करें बुकिंग
चलते चलते अब समझ लेते है आखिर इस टूर पैकेज को बुक कैसे करना है, तो इसकी बुकिंग के लिए आपके पास कई विकल्प है।
पहला आप सीधे IRCTC टूरिज्म के ऑफिसियल वेबसाइट के जरिए इस टूर पैकेज को बुक कर सकते है। जिसका डायरेक्ट लिंक आपको नीचे मिल जायेगा।
आप IRCTC के सेंटर पर भी जाकर इस टूर पैकेज के बारे में अधिक जानकारी ले सकते है साथ ही बुकिंग कर सकते है।