वैष्णो देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन और अयोध्या की यात्रा, IRCTC ने पेश किया सबसे सस्ता टूर पैकेज
भारतीय रेलवे हर साल पर्यटकों के लिए देश विदेश में घूमने के लिए अलग–अलग टूर पैकेज लॉन्च करते रहता हैं। इसके साथ ही धार्मिक स्थलों के लिए भी आईआरसीटीसी टूर पैकेज लॉन्च करते रहता हैं।
ऐसे ही आईआरसीटीसी ने रेलवे भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से की उत्तर भारत रामलला दर्शन एक्स-न्यू जलपाईगुड़ी (Tour Uttar Bharat Ramlala Darshan Ex Jalpaiguri) की यात्रा करने का मौका दे रहा है।
जिसमे पर्यटकों को हाल ही में बने राम मंदिर और जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी जैसे तीर्थस्थल का दर्शन करना है। यह टूर 8 रात और 9 दिन का होगा जिसकी शुरुआत 18 मई को शुरू होगी और 26 मई 2024 को खत्म होगी। इस दौरान माता वैष्णो देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन और अयोध्या की यात्रा के साथ खत्म होगी।
क्या है टूर पैकेज में शामिल
टूर पैकेज का नाम (Tour Package Name) | Uttar Bharat Ramlala Darshan Ex Jalpaiguri |
यात्रा अवधि (Tour Duration) | 08 Nights / 09 Days |
यात्रा मोड (Travel Mode) | Train |
यात्रा डेट (Tour Date) | 18.05.2024 to 26.05.2024 |
Destinations | Mata Vaishnodevi – Haridwar – Rishikesh – Mathura – Vrindavan -Ayodhya |
No. of seats | Economy(SL) : 660 & Comfort (3AC): 120 |
खाना (Meal Plan) | Breakfast & Dinner |
कब से शुरू होंगी यात्रा
IRCTC के इस टूर पैकेज की शुरुआत 18 मई से 26 मई 2024 को हो रही हैं। यह टूर कुल 8 दिन और 9 रात का होने वाला हैं। जिसमे आईआरसीटीसी के तरफ से ट्रैन, घूमने, खाने- पीने और रहने की पूरी व्यवस्था की जाएगी। इस टूर की बुकिंग और अधिक जानकारी के लिए पर्यटक आईआरसीटीसी की वेबसाइट में जा सकते हैं।
कहाँ कराई जाएगी सैर
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की शुरुआत नई जलपाईगुड़ी से होने वाली हैं। जहाँ आपका 18 मई को ट्रेन से जाने का सफर शुरू हो जाएगा।
इस टूर में पर्यटकों को कटरा में माता वैष्णोदेवी टेम्पल, हरिद्वार में भारत माता देवी टेम्पल, हर की पूरी गंगा आरती, ऋषिकेश में राम झूला त्रिवेणी घाट, मथुरा & वृन्दावन अयोध्या में राम जन्मभूमि टेम्पल & सरयू रिवर में घूमने का मौका मिलेगा।
क्या है किराया
- इकॉनमी क्लास के लिए किराया – ₹17,900/-
- कम्फर्ट क्लास के लिए किराया – ₹29,500/-
ऐसे करे बुकिंग
IRCTC के इस लखनऊ से टूर पैकेज की बुकिंग करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर बुकिंग करनी पड़ेगी।