राम मंदिर जा रहे है तो ऐसे कीजिए अपना ट्रिप प्लान, 2 दिन में घूम लेंगे पूरा अयोध्या

अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन हो गया है, राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश के अलग अलग कोने से लाखों लोग अयोध्या नगरी पहुंच रहे है।

अगर आप भी इस शुभ अवसर पर राम नगरी अयोध्या जाने का प्लान कर रहे हैं तो चलिए जानते है आपको किस तरह से अपने यात्रा को प्लान करना है ताकि आप दो दिनों में अच्छे से पूरा अयोध्या घूम सके –

ये भी पढ़ें: बरेली से महज कुछ घंटे दूर है ये 4 खूबसूरत हिल स्टेशन, छुट्टियां मनाने के लिए है परफेक्ट

2 दिन में ऐसे घूमे अयोध्या

पहला दिन

  • प्रातः सरयू स्नान करके नागेश्वर नाथ भगवान को जल चढ़ाइये
  • नागेश्वर नाथ मंदिर के पीछे कालेराम मंदिर है वहां दर्शन करिए
  • 9:00 बजे हनुमानगढ़ी निकल जाइए दर्शन करिए
  • फिर वहीं से राम जन्मभूमि दर्शन करिए
  • वापस 12:00 बजे तक लौट करके कनक भवन दर्शन करिए
  • दिन में दोपहर घूमते टहलते रहिए 3:00 बजे मणिराम दास जी की छावनी, वाल्मीकि भवन, राम बल्लभा कुंज मंदिर के दर्शन करिए
  • शाम को सरयू आरती मैं सम्मिलित होईये

दूसरा दिन

  • दूसरे दिन सुबह भरतकुंड निकल जाइए जहां भारत जी ने खड़ाऊ रखकर 14 वर्ष तक रह करके शासन किया था,
  • वापस अयोध्या आ कर के भगवान राम जी की कुलदेवी बड़ी देवकाली माता की दर्शन करिए,
  • इसके बाद अयोध्या में छोटे बड़े कुल 3 से 4 हजार मन्दिर है। घुमते रहिये और शाम या रात्रि में अपने सुविधा अनुसार अपने घर के तरफ प्रस्थान करिये।

ये भी पढ़ें: श्रीराम जन्मभूमि जाने का है प्लान, तो राम मंदिर ही नहीं इन जगहों की भी करें सैर

अयोध्या घूमने में कितना आएगा खर्च

अगर आप अयोध्या राम लला के दर्शन करना चाहते हैं तो यहां आपको आने- जाने का खर्च 5 हजार तक में हो जाएगा, इसके अलावा आप वहां एक दिन रुक कर और भी कई जगहों का दिदार करना चाहते हैं तो आपको 7-8 हजार तक के बजट में सब कुछ पूरा हो जाएगा।

कैसे पहुंचे अयोध्या?

अयोध्या पहुंचना अब बेहद ही आसान हो गया है। कुछ ही दिन पहले अयोध्या में नए एयरपोर्ट को चालू किया गया है जहा के लिए देश के अलग अलग जगहों से सीधी फ्लाइट उपलब्ध है।

इतना ही नहीं राम मंदिर दर्शन के लिए कई स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है।

ये भी पढ़ें: कम बजट के साथ करना चाहते हैं विदेश यात्रा, तो इस देश में हजार रुपए में भी आएगा लाखों का मजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *