अब IRCTC के इस Tour Package के साथ देखे TRIPURA की खूबसूरती; देखें पूरी डिटेल्स
IRCTC Tour Package for TRIPURA : भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में त्रिपुरा, उत्तर, पश्चिम, दक्षिण और दक्षिण-पूर्व में बांग्लादेश से सीमा साझा करता है और पूर्व में, यह असम और मिजोरम के साथ सीमा साझा करता है।
त्रिपुरा अपनी सुखद जलवायु और प्राकृतिक परिदृश्य के साथ एक पसंदीदा पर्यटन स्थल है यहाँ पर हिंदू और बौद्ध स्थल, मंदिर, नदियाँ और रॉक नक्काशी जैसे पर्यटक आकर्षण प्रदान करता है।
ऐसे में अगर आप भी त्रिपुरा की खूबसूरती को देखना चाहते है तो आपके लिए IRCTC एक बहुत बड़ा मौका लेकर आया है, IRCTC ने सभी यात्रियों के लिए एक खास टूर पैकेज लांच किया है।
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम BLISSFUL TRIPURA है और इसका पैकेज कोड EGH011 है तो आइए इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते है –
टूर पैकेज डिटेल्स
- पैकेज का नाम: BLISSFUL TRIPURA (EGH011)
- डेस्टिनेशन: Agartala-Unokoti-Domboor-Sepahijala
- ट्रेवलिंग मोड: Tourist vehicle as per group size
- टूर डेट : Every Fridar & Saturday
- रिसीव : Pick up from Agartala airport/ Railway station
- यात्रा के दिन : 05 Nights / 06 Days
मिलेगी ये सुविधाएं
- Standard AC Room में रहने के लिए होटल।
- इस ट्रिप में आपको Breakfast & Dinner की सुविधा मिलेगी।
- इस ट्रिप में आपको Travel Insurance मिलेगा।
- सभी दर्शनीय स्थलों के प्रवेश टिकट और सभी लागू कर पैकेज में शामिल होंगे।
- सभी दर्शनीय स्थलों और स्टेशन पर लाने और ले जाने के लिए AC Tourist vehicle.
टूर का किराया
बुकिंग का तरीका
आप इस टूर पैकेज की बुकिंग कई तरह से कर सकते है, आप टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानने और इसकी बुकिंग के लिए IRCTC के रीजनल सेण्टर नीचे दिए गए नंबर्स पर बात कर सकते है। (9717641764,9717648888,8287930712, 8287930620, 8287930751,8287930715,8287930718)
इतना ही नहीं आप सीधे IRCTC Tourism की ऑफिसियल वेबसाइट से सीधे इसकी बुकिंग भी कर सकते है।
ये भी पढ़े : Rajasthan में एक साथ कीजिए जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर और जयपुर की सैर, बुक करें IRCTC का यह शानदार पैकेज