इस तरह से करें ट्रेवलिंग में पैकिंग ओवरपैकिंग से करें बचाव; इन पैकिंग टिप्स ट्रिप को बनाएं आसान
अक्सर यात्रा करते समय हम घूमने की एक्साइमेंट में जरुरत से ज्यादा लगेज भर लेते हैं जिसका भुगतान हमे एयरपोर्ट में करना पड़ता हैं। ऐसे में आज में आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारें में बताएंगे जिससे आपकी अपनी ट्रिप में मजा किरकिरा न हों।
सही कपड़ों का करें चयन
ट्रिप के दौरान सही कपड़ों का चयन करना बहुत जरुरी होता हैं। आप अपने ट्रिप के दौरान उपयोग होने वाले कपड़ों का ही चयन करें। जिसमे आप हल्की जैकेट किसी ठण्ड वाली जगह में जा रहे है तो ठण्ड के कपड़े और यदि गर्म जगह में जा रहे है तो गर्म कपड़े को जरूर रखें इस तरह से आप अपने कपड़ों का चयन कर सकते हैं।
कंप्रेशन बैग का उपयोग
ट्रिप के दौरान आप भारी लगेज की जगह कंप्रेशन बैग या वैक्यूम बैग कपड़ों का कम करके अधिक जगह बचाते हैं, जिससे अधिक सामान आसानी से पैक हो सकता है।
मिनिमलिस्ट टॉयलेटरीज़ पैक करें
आप बड़े साइज़ के टॉयलेटरीज़ की जगह छोटे ट्रैवल साइज़ टॉयलेटरीज़ का उपयोग कर सकते है। जैसे की शैंपू, कंडीशनर, और क्रीम आदि के छोटे सैशे भी अच्छा विकल्प हैं।
जरूरी गैजेट्स का चयन करें
सिर्फ जरूरी गैजेट्स जैसे मोबाइल, चार्जर, और एक पावर बैंक साथ रखें। बड़े गैजेट्स को छोड़ें ताकि जगह बचाई जा सके।
जूते का चयन सोच-समझकर करें
यात्रा में जाते समय कम्फर्ट वाले ही जूते या हील्स को ले जा सकते हैं। इसके अलावा आप हल्के फ्लिप-फ्लॉप्स साथ रखें जो कम जगह घेरें।
लाइटवेट बैग चुनें
हल्के वजन वाले बैग्स यात्रा में सहूलियत देते हैं, और इन्हें आप कंधे पर आराम से कैरी कर सकते हैं।
लिस्ट बनाकर पैकिंग करें
ट्रिप में जाने से पहले ट्रिप में लगने वाली चीजों की लिस्ट पहले ही बना लेनी चाहिए। जिसमे आप एक चेकलिस्ट बनाएं, जिसमें सिर्फ वही चीजें शामिल हों जो आवश्यक हैं। इससे गैर-जरूरी चीजों को पैक करने से बचा जा सकता है।
इस तरह की छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर आप यात्रा में अपने लगेज के वरवेइट को कम कर सकते हैं और अपनी ट्रिप को एन्जॉय कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें