प्रयागराज से घूमना चाहते है कोई हिल स्टेशन, आज ही इन 5 में से से किसी ट्रेन पर हो जाए सवार
गर्मियों का मौसम आ चुका है और ऐसे में इस दौरान हर किसी का मन किसी न किसी हिल स्टेशन पर जाने का होता है, ऐसे में अगर आप प्रयागराज में रहते हैं और ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं, तो आपके पास कई बेहतरीन विकल्प हैं।
आज के पोस्ट में हम आपके साथ पांच ऐसे जगहों के बारे में बात करने वाले है जहाँ आप प्रयागराज से घूमने जा सकते है और उन जगहों के लिए आपको किस ट्रेन को पकड़ना है इसकी भी जानकारी देंगे।
ये भी पढ़ें: कटरा के आसपास हैं ये 5 बेहद खूबसूरत जगह, मां वैष्णो देवी के दर्शन के बाद घूमने का बना सकते हैं प्लान
प्रयागराज से इन हिल स्टेशन की यात्रा
अगर आप प्रयागराज में रहते है तो आप बड़ी ही आसानी से देश के हर कोने में स्थित खूबसूरत जगहों की यात्रा कर सकते है, आज हम आपको देश के टॉप 5 हिल स्टेशन पर प्रयागराज से कैसे पहुंचना है इसकी जानकारी देने वाले है।
1.शिमला, कुल्लू, मनाली (हिमाचल प्रदेश)
सबसे पहले बात करते है हिमाचल प्रदेश में स्थित भारत के सबसे पॉपुलर हिल स्टेशन की, अगर आप शिमला, कुल्लू, मनाली इन जगहों की यात्रा करना चाहते तो आपके पास कई ट्रेनों का विकल्प है।
यहाँ जाने के लिए 12217 ऊंचाहार एक्सप्रेस, 12311 नेताजी एक्सप्रेस और मुरी एक्सप्रेस प्रमुख ट्रेन हैं, जो इन हिल स्टेशन के सबसे करीब जाती हैं। यहाँ जाने के लिए आपको कालका या चंडीगढ़ स्टेशन पहुंचना होता है।
2. चार धाम, हरिद्वार व ऋषिकेश (उत्तराखंड)
अगर आप चार धाम की यात्रा करना चाहते है, या फिर हरिद्वार और ऋषिकेश जाना चाहते तो आपके पास कई सीधी ट्रेन का विकल्प मौजूद है।
हरिद्वार जाने के लिए योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस 14229, सूबेदारगंज देहरादून एक्सप्रेस 14114 प्रमुख ट्रेन हैं।
3. नैनीताल, अल्मोड़ा वा रानीखेत (उत्तराखडं)
अगर आप उत्तराखंड के कुमाऊं की यात्रा करना चाहते तो आपको काठगोदाम के लिए ट्रेन लेना होगा। हालाँकि प्रयागराज से यहाँ के लिए सीधी ट्रेन नहीं है तो आप बरेली या टनकपुर के लिए ट्रेन ले सकते है।
4. दार्जिलिंग और गंगटोक (पश्चिम बंगाल, सिक्किम)
अगर आप नार्थ बंगाल की खूबसूरती देखने दार्जिलिंग या सिक्किम के गंगटोक की यात्रा करना चाहते तो आपको ट्रेन से नई जलपाईगुड़ी पहुंचना होगा।
यहाँ के लिए डिब्रूगढ़ राजधानी(12424), ब्रह्मपुत्र मेल(15657), फिरोजपुर अगरतला एक्सप्रेस व एनआई एक्सप्रेस महत्वपूर्ण ट्रेन हैं।
5. श्रीनगर, पहलगाम, धर्मशाल और कांगड़ा
मां वैष्णो देवी जाने के लिए सूबेदारगंज उधमपुर एक्सप्रेस (04141) और मुरी एक्सप्रेस प्रमुख ट्रेन है।
ये भी पढ़ें:
- नैनीताल जा रहे तो नोट कीजिए ये 5 सस्ते होटल्स! मात्र 130 रुपये में रहने की व्यवस्था; मिल जायेगा डबल बेड
- हिमाचल की 5 ऑफबीट जगहें जहाँ भीड़ नहीं सुकून है, शिमला-मनाली छोड़ यहाँ का बनाए प्लान
- दर्शन करने जा रहे मथुरा-वृंदावन! घर के लिए जरूर लेकर आये ये 2 चीजें, माना जाता है शुभ
- मसूरी के नजदीक प्रकृति का छुपा हुआ खजाना यह है हिल स्टेशन, घूमने के लिए ये जगहें है परफेक्ट