भारत में गर्मी में घूमने के लिए 5 सबसे खूबसूरत स्थान, अंतिम जगह की यात्रा बेहद सस्ते में निपटा सकते है!

 गर्मी का मौसम आते ही सभी लोग घरों के अंदर ही रहते हैं। खासकर मई- जून में तो भारत में चिलचिलाती गर्मी होती है और ऐसे में कड़ी धूप में बाहर निकलना बिमारियों को बुलावा देना जैसा होता हैं।

 जून के महीने में गर्मी अपनी चर्म सीमा पर होती है। ऐसे में लोग ऑफिस की कामकाजी दुनिया से छुट्टी लेकर बच्चो के संग घूमने के लिए निकल जाते हैं।

इसलिए आज की पोस्ट में आपको कुछ ऐसे प्लेसेस के बारें में बताने जा रहा हूँ जहा आप जून के महीने में जाकर ठंडक का एहसास कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: बजट की चिंता छोड़िए और घूम आइए ये 5 सबसे सस्ती जगह, मन हो जाएगा खुश

कुल्लू मनाली

कुल्लू मनाली भारत में घूमने का एक ऐसा स्थान है जो बर्फ से ढकी पहाड़ियों हरी-भरी घास के मैदान और अपने ठंडे मौसम के लिए जाना जाता है। यहां गर्मी  में भी मौसम ठंडा होता है।

सर्दियों के दौरान पर यहाँ चारों तरफ बर्फ जमा होती हैं जिससे पर्यटक स्नोफॉल का मजा लेने आते हैं इसके अलावा यहां कई सारी एडवेंचर एक्टिविटीज भी होती हैं जो कि हिमाचल प्रदेश की इस यात्रा को और भी शानदार बना देते हैं।

मसूरी

भारत के हिमालय राज्य उत्तराखंड में पहाड़ों की रानी कहे जाने वाली मसूरी में देश ही नहीं विदेशों से भारी संख्या में लोगगर्मी के मौसम में घूमने आते हैं।

यह एक बहुत प्रसिद्ध हिल स्टेशन में से एक है जहां बड़ी संख्या में लोग गर्मियों की छुट्टी का आनंद लेने आते हैं। मसूरी में आप माल रोड, गन हिल क्लॉक टावर, ज्वालाजी मंदिर, राजाजी नेशनल पार्क, लाल टिब्बा और केमल बैंक रॉक आदि स्थानों में घूमने जा सकते हैं।

कश्मीर

बर्फ से ढके पहाड़ों और सूंदर झीलों से घिरा कश्मीर किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता इसलिए इसे धरती का स्वर्ग कहा जाता है यह टूरिस्ट प्लेस भारत का सबसे फेमस टूरिस्ट प्लेस है।

यहां आप साल भर में कभी भी घूमने आ सकते हैं साल भर मौसम यहां पर सुहाना ही मिलेगा। यह की सुंदरता के कारण ही बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग भी यहां पर हुई है।

ऊटी

तमिलनाडु राज्य में भारत के सबसे प्रसिद्ध स्थलोंमें से एक ऊटी का नाम भी आता है। ऊटी भारत के दक्षिण राज्य तमिलनाडु का एक बहुत ही सुंदर हिल स्टेशन है। यह शहर नीलगिरी जिले में है जो पर्यटकों के  लिए हमेशा से ही पहली पसंद रहा है। यहां की खूबसूरत वादियां बगीचे घास के मैदान, चाय बागान सभी को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं।

दार्जिलिंग

पश्चिम बंगाल में स्थित  दार्जिलिंग हिल स्टेशन अंग्रेजों के समय से ही काफी प्रसिद्ध रहा है दार्जिलिंग अपने चाय के बगानों और सुंदर   नजारों के लिए जाना जाता है यहां आप टॉय ट्रेन की सवारी करते हुए दार्जिलिंग के मनमोहक दृश्यों को देख सकते हैं। यहां पर ठंडा मौसम और ऊंची-ऊंची पहाड़ियां पर्यटकों को सबसे ज्यादा पसंद आती हैं।

ये भी पढ़ें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *