मानसून में जन्नत देखना है! निकल जाइए इन 8 कमाल के रोड ट्रिप्स पर, नजारे है कमाल
मानसून में हमारी पृथ्वी इतनी खूबसूरत हो जाती हैं, चारो तरफ हरियाली और सुहाना मौसम हर किसी का दिल जीत लेता है। और जब बात हो मानसून में रोड ट्रिप की, तो नेचर लवर्स के लिए ये सफर और भी यादगार बन जाता है।
ऐसे में यदि आप भी इस मानसून पर रोड ट्रिप का प्लान कर रहे है तो आज की इस पोस्ट में हमने कुछ ऐसी जगह के बारें में बताया हैं। जहाँ जाकर आप प्रकृति के नज़ारे को पास से महसूस कर पाएंगे।
भारत की 8 बेस्ट मानसून रोड ट्रिप्स
बेंगलुरु से कूर्ग
अगर आपको कॉफी के बागान पसंद हैं, तो बेंगलुरु से कूर्ग की रोड ट्रिप आपके लिए शानदार ऑप्शन हैं। कूर्ग बेंगलुरु से एक शानदार वीकेंड डेस्टिनेशन है, जहाँ हरे-भरे लैंडस्केप्स, ऊंची पहाड़ियाँ और सुहाना मौसम देखने को मिलते हैं। इसके साथ ही रास्ते में झरने और स्वादिष्ट खाने के ठिकाने आपकी यात्रा को और भी खास बना देंगे।
चेन्नई से मुन्नार
चेन्नई से मुन्नार की यह रोड ट्रिप आपके मानसून ट्रिप की लिस्टमें जरूर होनी चाहिए। यह रास्ता अपनी सुंदरता और हरी-भरी पहाड़ियों के लिए प्रसिद्ध है। यहां ट्रैफिक से बचने के लिए जल्दी ट्रैवेलिंग शुरू कर सकते हैं, और डिंडिगुल में रॉक फोर्ट टेम्पल जैसे लैंडमार्क्स का पर भी जा सकते हैं।
थेक्कडी से चितिरापुरम
दक्षिण भारतीय पहाड़ी स्टेशनों पर ड्राइव करना हमेशा ही देखने में मनोरम होता है, और यहाँ उत्तरी क्षेत्रों की तुलना में भीड़ भी कम होती है। थेक्कड़ी से चिथिरापुरम का रास्ता हरे-भरे चाय और कॉफी के बागानों के साथ एक शांतिपूर्ण और सुंदर यात्रा का अनुभव देता है।
उदयपुर से माउंट आबू
अरावली पहाड़ियों की सुंदरता का आनंद लेने के लिए उदयपुर से माउंट आबू की 163 किमी की ड्राइव करें। यह यात्रा मानसून के दौरान खासकर बहुत खूबसूरत होती है, जब चारों तरफ हरियाली और धुंधले नज़ारे देखने को मिलते हैं।
चेन्नई से पुडुचेरी
चेन्नई से पुडुचेरी तक की 150 किमी की ड्राइव ईस्ट कोस्ट रोड के साथ बहुत ही शानदार है। एक ओर समुद्र और दूसरी ओर हल्की पहाड़ियाँ और खेत, यह रास्ता भारत के सबसे खूबसूरत नज़रों में से एक हैं।
अहमदाबाद से कच्छ
भारत की सबसे अच्छी मानसून रोड ट्रिप्स में से एक, अहमदाबाद से कच्छ की ड्राइव, एक तरफ बैकवाटर्स और दूसरी तरफ समुद्र के नज़ारे देखने को मिलते है। आप रास्ते में सुंदर नजारों और प्यारे गाँवों से गुजरेंगे, जो गुजराती संस्कृति को दिखाते हैं। यह यात्रा कच्छ के सफेद रेगिस्तान में खत्म होती है, जो मानसून के समय खासकर बहुत ही सुंदर होता है।
पुणे से लोनावला
पुणे से लोनावला की 65 किमी की ड्राइव सह्याद्री पर्वतमाला से होकर जाती है। यह रास्ता अपनी ऊंची पहाड़ियों और हरियाली के लिए जाना जाता है, और मानसून के दौरान यह और भी खूबसूरत हो जाता है जब पश्चिमी घाटों से कई झरने बहते हैं।
मुंबई से गोवा
भारत की सबसे मशहूर रोड ट्रिप, मुंबई से गोवा का रास्ता, खासकर सावंतवाड़ी के रास्ते, बहुत शानदार है। इस सफर में आपको जंगल, पहाड़ और समुद्र का मिला-जुला नजारा देखने को मिलेगा, जिससे यह खूबसूरत ड्राइव बन जाती है। तटीय सुंदरता और हरी-भरी हरियाली का संगम इसे मानसून रोड ट्रिप्स के लिए सबसे अच्छी पसंद बनाता है।
ये भी पढ़ें