Snowfall Destinations: दिसंबर में देखना चाहते है स्नोफॉल, इन 5 जगहों में से कही का तुरंत बना लीजिए प्लान

स्नोफॉल देखना किसे पसंद नहीं होता? यह एक ऐसा मोमेंट होता है जिसे बच्चे और बड़े सभी इंजॉय करते हैं, और उनके चेहरे पर एक अलग ही खिलखिलाती हुई हंसी होती है।

अगर आप दिसंबर से फरवरी के बीच स्नोफॉल देखने के लिए किसी अच्छे डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको स्नोफॉल होने वाले कुछ बेहतरीन स्थानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप जाकर फुल इंजॉय कर सकते हैं और ऐसे मेमोरेबल मोमेंट्स बना सकते हैं, जो आपको जीवनभर याद रहेंगे।

कश्मीर

दिसंबर से फरवरी के बीच कश्मीर का नजारा बिल्कुल अलग ही होता है क्योंकि इन महीनों में कश्मीर बर्फ से सजी होती है। बर्फ में खेलने का मजा यहां के कुफरी स्नो पॉइंट पर दोगुना हो जाता है।

यह स्थान स्नोफॉल लवर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। वैसे तो कश्मीर हमेशा ही खूबसूरत होता है, लेकिन इस समय में यह जगह और भी अद्भुत लगती है।

हिमाचल प्रदेश (कुफरी)

शिमला से कुछ दूरी पर स्थित कुफरी एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है। यहां नवंबर से ही बर्फबारी शुरू हो जाती है और पूरी ढलानें सफेद चादर से ढक जाती हैं। यह स्थान एक समय में अंग्रेजों के लिए गर्मियों में विश्राम स्थल हुआ करता था।

लद्दाख

नवंबर से फरवरी के बीच लद्दाख उन लोगों के लिए एक खास डेस्टिनेशन है, जो एडवेंचर के शौकीन हैं। यहां की भारी बर्फबारी और सर्दियों के दौरान के नजारे बेहद खूबसूरत होते हैं।

ठंड सहन न कर पाने वाले लोग इस समय में यहां आने से बचते हैं, क्योंकि तापमान शून्य से नीचे चला जाता है और झीलें जमने लगती हैं।

सिक्किम (लाचुंग)

सिक्किम का लाचुंग बर्फ से घिरा रहता है। यहां एडवेंचर गतिविधियां भले ही कम हों, लेकिन यहां के प्राकृतिक नजारे लोगों के दिलों को खुश कर देते हैं। यहां की प्राकृतिक सुंदरता ही इस स्थान को खास बनाती है।

उत्तराखंड (औली)

बर्फबारी के लिए उत्तराखंड का औली बहुत मशहूर है। यह जगह स्कीइंग के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। नवंबर के पहले हफ्ते से ही यहां बर्फबारी शुरू हो जाती है। बर्फबारी देखने के शौकीन लोग यहां खूब आनंद लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *