अद्भुत सनसेट का करना चाहते हैं दीदार , तो ये टॉप 5 बेस्ट सनसेट लोकेशन कर रही हैं आपका इंतजार
Top 5 Best Sunset in the World: हमारी प्रकृति अपने अद्भुत खूबसूरत खजाने से भरी हुई है। प्रकृति की हर चीज में कुछ ना कुछ सुंदरता जरूर छुपी होती है। आसमान से बरसता पानी हो, या कल कल करती बहती हुई नदियां , पहाड़ों की साफ और ताजी हवा हो या सुबह के समय उगते हुए सूरज की रोशनी, इन सभी में आप प्रकृति की खूबसूरती को अंदर से महसूस कर सकते हैं।
नेचर की सुंदरता को देखने का हर किसी का नजरिया अलग-अलग होता है। नेचर लवर ट्रैवल्स हमेशा ऐसे ही कुछ अनोखी प्रकृति के नजरों की तलाश में रहते हैं जिसकी सुंदरता में वह खो सके। ढलता हुआ सूरज और इसके लाली को देखने का अपना एक अलग ही सुकून है। देश-विदेश में ऐसे कई सनसेट पॉइंट है जिन्हें देखने के लिए दूर दराज से पर्यटक इन इन सनसेट पॉइंट्स पर पहुंचते हैं।
आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको देश-विदेश के ऐसे ही खूबसूरत टॉप 5 सनसेट पॉइंट्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिनकी खूबसूरती पूरी दुनिया में मशहूर है-
ताज महल, भारत
सबसे पहले अपने देश भारत में ही आपको एक ऐसा खूबसूरत सनसेट पॉइंट देखने को मिलेगा जहां आप ज्यों के त्यों रहते हो बैठकर इस अद्भुत नजारे को टकटकी लगाकर देख सकते हैं। हम बात कर रहे हैं प्यार की निशानी कहे जाने वाले सफेद संगमरमर से बने ताजमहल के।
शाम के समय ढलते हुए सूरज को ताजमहल की खूबसूरत नज़ारे के साथ देखने अपने आप में एक जादू अनुभव होता है। सूरज की सुनहरी रोशनी में नहाया हुए ताजमहल का खूबसूरत दृश्य ताजमहल आपको एक अलग ही दुनिया में पहुंचा देता है।
सेंटोरिनी, ग्रीस
सनसेट का एक और खूबसूरत नजारा आपको ग्रीस के सेंटोरिनी शहर में एजियन सागर पर देखने को मिलता है। जिसे देखने के लिए पूरी दुनिया से सैलानी यहां पहुंचते हैं।
पानी की लहरों के बीच डूबता हुआ सूरज गुलाबी से लेकर धीरे-धीरे नंगी और उसके बाद मजेंटा कलर में बदलता हुआ अस्त होता है। पानी पर इस सूरज की छवि इतनी खूबसूरत होती है कि इस दृश्य को हमेशा के लिए आंखों में कैद कर लेने का मन करता है। तो अगर आप भी इस खूबसूरत सनसेट पॉइंट के दीदार करना चाहते हैं तो ग्रीस के सेंटोरिनी शहर पहुंच सकते हैं।
ग्रांड कैन्यन, यूएसए
संयुक्त राष्ट्र अमेरिका अपने बड़े-बड़े शहरों शहरों और यहां के खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन एजुकेशन के लिए जाना जाता है लेकिन अगर आपको सनसेट देखने में रुचि है, तो आप संयुक्त राज्य अमेरिका के ग्रांड कैन्यन पहुंच सकते हैं। यहां के अद्भुत पहाड़ों के बीच का खूबसूरत ढलता हुआ सूरज लाल रंग से होते हुए नंगी और फिर बैंगनी रंग में बदल जाता है।
इस लुभावने दृश्य को इस खूबसूरत लोकेशंस पर देखने का अपना एक अलग ही एक्सपीरियंस होता है। 1,840 मिलियन वर्ष पुरानी चट्टानों के बीच की सुंदरता के साथ-साथ इस अद्भुत सूर्यास्त के नजारे को देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं।
अंगकोर वाट, कंबोडिया
देश के सबसे बड़े हिंदू मंदिर अंकोरवाट की सुंदरता तो पूरे दुनिया में जानी जाती है। यूनेस्को द्वारा विश्व विरासत की लिस्ट में शामिल किए गए इस प्राचीन मंदिर से आपको सूर्यास्त का एक अद्भुत नजारा देखने का अवसर प्राप्त होता है। आपको बता दे इस खूबसूरत स्थान पर डूबते हुए सूरज की किरणें इस प्राचीन मंदिर को एक सुनहरे रंग में नहला देती है।
इस अद्भुत नजारे को अपने कमरे और आंखों में कैद करने के लिए सैलानी दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं। यहां की शांति और आध्यात्मिक वातावरण में यह नजारा आपको एक अलग दुनिया की सैर करता है।
ला जोला, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका
अमेरिका में ब्यूटीफुल सनसेट पॉइंट की एक और लोकेशन काफी मशहूर है। कैलिफोर्निया में समुद्र के किनारे स्थित एक बेहद ही खूबसूरत शहर ला जोला शहर में सनसेट देखने का एक अलग ही मजा है।
यहां आपको ला जोला कोव की चट्टानों के बीच डूबते हुए सूरज का एक अद्भुत नजारा देखने को मिलता है। इस खास सनसेट पॉइंट पर लहरों के बीच सूरज के बदलते हुए एक रंग बिरंगा माहौल बना देते हैं। इस परफेक्ट सनसेट को देखने के लिए नेचर लवर दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं।
माचू पिचू, पेरू
इंडीज पर्वत श्रृंखला के बीच स्थित पेरू का माचू पिचू को एक रहस्यमई सभ्यता इंका के लिए जाना जाता है। दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के इस खास जगह पर बहुत से रहस्य छुपे हुए हैं। ऐसा माना जाता है कि इस खूबसूरत जगह को किसी साधारण इंसान ने नहीं बनाया है। इसी वजह से इस खास लोकेशन का सनसेट भी काफी मशहूर है।
पहाड़ों के बीच हरी भरी वनस्पतियों से घिरे हुए इस लोकेशन का सनसेट देखने में बहुत ही अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करता है। सूरज के बदलते रंगों के साथ इस जगह का रंग भी बदलता रहता है । अगर आप नेचर लवर हैं तो इस खास लोकेशन पर पहुंच कर सनसेट देखना आपके लिए किसी जन्नत के नजारे को देखने से कम नहीं है।