पानी में डूबा हुआ यह है राजस्थान का सबसे अनोखा महल, कमाल की है खूबसूरती; छिपे है कई राज!
राजस्थान का जिक्र आते ही मन में महलों और यहाँ की विरासत की तस्वीर उभर आती है। राजस्थान की धरती पर एक ऐसा महल भी है, जो करीब 225 साल से पानी में डूबा हुआ है, फिर भी इसकी खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है। जी हां, हम बात कर रहे हैं जयपुर के ‘जल महल’ की, जो हमेशा से पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहता है, आइए जानते हैं इसके बारें में।
जयपुर का जल महल
जयपुर-आमेर मार्ग पर स्थित मानसागर झील के बीचों-बीच यह पांच मंजिला महल खड़ा है। 1799 में आमेर के महाराजा सवाई जयसिंह ने इसका निर्माण करवाया था।
खास बात ये है कि जल महल की केवल एक मंजिल ही पानी के ऊपर दिखाई देती है, जबकि बाकी चार मंजिलें पानी के नीचे छुपी हुई हैं। यही वजह है कि यहां गर्मी का असर नहीं होता और महल हमेशा ठंडा रहता है।
झील और पहाड़ियों का नजारा है बेहद खूबसूरत
जल महल से अरावली पहाड़ियों और मानसागर झील का नजारा बेहद खूबसूरत दिखता है। खासकर, जब चांदनी रात हो, तो झील के पानी में महल की परछाई एक सपनों सी दुनिया का एहसास कराती है। इस महल का दृश्य ऐसा होता है, मानो किसी ने कुदरत के कैनवास पर खूबसूरत चित्रकारी की हो।
रोमांटिक महल के नाम से जाना जाता
जल महल को ‘रोमांटिक महल’ भी कहा जाता है। कहा जाता है कि महाराजा सवाई जयसिंह इसे अपनी रानी के साथ खास वक्त बिताने और राजसी उत्सवों के लिए इस्तेमाल करते थे। महल की यही रोमांटिक कहानी इसे और भी खास बनाती है।
हरी-भरी नर्सरी
आपको जानकर हैरानी होगी कि जल महल के पास एक नर्सरी भी है, जिसमें एक लाख से भी ज्यादा पेड़ लगे हुए हैं। इन पेड़ों की दिन-रात देखभाल के लिए करीब 40 माली लगे रहते हैं। यह नर्सरी राजस्थान की सबसे ऊंची नर्सरी मानी जाती है। यहां बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए आते हैं और प्रकृति के इस हरे-भरे माहौल का आनंद लेते हैं।
जलमहल का महत्व
जल महल का ऐतिहासिक महत्व भी कम नहीं है। कहा जाता है कि सवाई जयसिंह ने जयपुर की जलापूर्ति के लिए गर्भावती नदी पर बांध बनवाकर मानसागर झील का निर्माण करवाया था। इसी झील के बीचों-बीच यह सूंदर महल खड़ा है।
तो अगली बार जब आप राजस्थान की यात्रा पर जाएं, तो जल महल को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें। इसकी खूबसूरती, इसका रोमांस और इसका इतिहास, सब मिलकर इसे एक अनोखा अनुभव बनाते हैं। झील के बीचों-बीच स्थित यह महल आपको एक नई दुनिया में ले जाएगा,
ये भी पढ़ें
- चंडीगढ़ से 100 किलोमीटर के भीतर ही है ये अद्भुत जगहें, कीजिए यहाँ घूमने की प्लानिंग
- यह है राजस्थान का कश्मीर, यहाँ की खूबसूरत जगहों से आज भी बेखबर हैं लोग; नजारे है कमाल!
One Comment