मसूरी के नजदीक प्रकृति का छुपा हुआ खजाना यह है हिल स्टेशन, घूमने के लिए ये जगहें है परफेक्ट

गर्मी की छुट्टी पड़ते ही लोग अपना वीकेंड यादगार बनाने के लिए निकल पड़ते हैं, और घूमने फिरने के लिए मसूरी उत्तराखंड के खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है। शहरों में गर्मियों पड़ते ही अधिकतर लोग मसूरी घूमने के लिए निकल जाते हैं।

ऐसे में बहुत ज्यादा लोग पहुंचने के कारण मसूरी में भी अब काफी भीड़ होने लगी हैं। ऐसे में आज हम आपको मसूरी के पास एक ऐसा हिल स्टेशन के बारें में बताने जा रहे हैं जो बेहद ही खूबसूरत हैं और जहां घूमने के लिए जा सकते हैं।

हम जिस गांव की बात कर रहे हैं वह मसूरी के पास बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन लंढौर है, जो देवदार और चीड़ के घने जंगलों के बीच बसा हुआ है। यहाँ का नजारा इतना प्यारा होता हैं। प्रकृति से प्यार करने वाले लोगो के लिए यह एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है।

ये भी पढ़ें: गर्मियों में घूमने के लिए ये है सस्ती और बेस्ट जगहें, नजारे देख रह जायेंगे दंग

घूमने के लिए ढेर सारी जगह

मसूरी के इस गाँव में आपको घूमने के लिए ढेर सारी जगह जैसे हिमालय की ऊंची-ऊंची पहाड़ियां, झीलें और यहां का नजारा बेहद ही खूबसूरत लगता हैं। पर्यटक लंढौर में लाल टिब्बा घूम सकते हैं। जो की यहां का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है। यह समुद्र तल से 8 हजार मीटर की ऊंचाई पर बसा हुआ है।

इस शिखर की उचाई में जाकर पर्यटक हिमालय, बद्रीनाथ, केदारनाथ, नीलकंठ, श्री हेमकुंड साहिब, यमुनोत्री और गंगोत्री के पहाड़ों के अद्भुत नजारों को देख सकता है। मसूरी से लाल टिब्बा की दूरी करीब 8 किलोमीटर है।

लंढौर क्लॉक टॉवर

यहां का क्लॉक टॉवर भी घूमने के लिए फेमस स्थलों में से एक हैं। यहाँ का क्लॉक टॉवर शिमला के क्राइस्ट चर्च लैंड मार्क है की तरह ही लगता हैं। यदि आप यहाँ जाने का प्लान बना रहे हैं तो इस क्लॉक टॉवर को देखने जरूर जाए।

केलॉग मेमोरियल चर्च

मसूरी के लंढोर गाँव में केलॉग मेमोरियल चर्च घूमने के लिए एक बेस्ट प्लेस है। यह शहर से कुछ ही दुरी में स्थित सबसे पुराना चर्च माना जाता हैं। यह सेल्फी पॉइंट के लिए भी जाना जाता हैं।

इन एक्टिविटीज का उठाएं लुत्फ़

इन सभी जगह में घूमने के अलावा आप यहाँ पर अलग- अलग तरह की एक्टिविटीज कर सकते हैं। यहाँ पर आप ट्रैकिंग के साथ-साथ स्काई वॉक, वैली क्रॉसिंग, जिप स्विंग एडवेंचर, रॉक क्लाइम्बिंग एडवेंचर और पैराग्लाइडिंग के साथ नेचर वॉक का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *