जयपुर की यह लोकेशन बन गई है सबसे फेवरेट फोटोशूट पॉइंट, हवा महल को भूल जायेंगे आप!

राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी मशहूर इमारतों और धरोहरों के लिए प्रसिद्ध है, दुनियभर के पर्यटक हर साल यहाँ हजारों की संख्या में आते है और यहाँ की कमाल की धरोहर और यहाँ के संस्कृति से रूबरू होते है।

वैसे तो जयपुर का हवा महल एक ऐसा जगह है जहाँ हर टूरिस्ट को एक तस्वीर जरूर लेनी होती है लेकिन जयपुर में ही एक और जगह है जो इन दिनों हर टूरिस्ट के फोटोशूट वाले लोकेशन में शामिल हो गई है।

Patrika Gate (Credit: Tripadvisor)

जी हाँ, हम बात कर रहे है जयपुर के बेहद ही रंगीन और खूबसूरत पत्रिका गेट के बारे में। सुंदर वास्तुकला के नायाब नमूने वाला यह गेट जयपुर के टॉप फोटोशूट पॉइंट बन चूका है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MyBestPlace (@mybestplace)

बेहद ही खास है इसकी वास्तुकला

पत्रिका गेट को डिजाइन करते समय नौ सूत्री वास्तु सिद्धांत पर विशेष रूप ध्यान दिया गया है, इस गेट में कुल नौ मंडप हैं और प्रत्येक मंडप 9 फीट चौड़ा है।

गेट की चौड़ाई 81 फीट और ऊंचाई 108 फीट है जो कि चारदीवारी वाले शहर के प्रमुख बाजारों की चौड़ाई से मेल खाती है। गेट के प्रत्येक स्तंभ को राजस्थान राज्य के विभिन्न हिस्सों के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों से चित्रित किया गया है।

अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन है, तो आपको यहां एक बार जरूर जाना चाहिए। यहां के दृश्य आपके फोटोज को और भी निहार देंगे। इसके लिए सही समय सुबह 8 बजे से पहले का रहेगा, क्योंकि उसके बाद लोगों की भीड़ बढ़ने लगेगी।

पूरे दिन यहाँ फोटोशूट करने वालों का ताँता सा लगा होता है, इतना ही नहीं यह लोकेशन अब प्रोफेशनल फोटोसूट, वेव सीरीज और फिल्मों, एल्बमों की शूटिंग के लिए भी काफी लोकप्रिय बन गई है।

ये भी पढ़ें: इस एक रिसोर्ट में दिखती है राजस्थान के संस्कृति की पूरी झलक, लंदन और दुबई में भी है ब्रांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *