ऋषिकेश के पास बसा है स्वर्ग जैसा हिल स्टेशन, अपने पहाड़ी भोजन के लिए है फेमस
ऋषिकेश तो आप शायद कई बार घूमने गए हों लेकिन अक्सर लोग कम जानकारी होने की वजह से ऋषिकेश से सीधे घर लौट आते हैं लेकिन आपको बता दे कि ऋषिकेश के पास कई ऐसी जगहें हैं जिन्हें आप बेहद कम टाइम में एक्सप्लोर कर सकते हैं।
ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम आपको बताते जा रहे है एक ऐसे जगह के बारे में जहाँ आपको ऋषिकेश से पहुंचने में मात्र 2 घंटे का ही समय लगेगा लेकिन यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है।
न्यू टेहरी – मेरे ख्याल से यह नाम बहुत कम लोगों ने ही सुना होगा और इस जगह पर एक्सप्लोरर भी कम लोगों ने ही किया है लेकिन हां यहां पर आपको एक्सप्लोर जरूर करना चाहिए क्यों यह हम आपको आगे बताने वाले हैं।
इस जगह पर एक्सप्लोर इसलिए करना चाहिए क्योंकि यहां की खूबसूरत वादियां आपका मन मोह लेगी। हिमालय की खूबसूरत पहाड़ियों के बीच यह नई टेहरी (टिहरी )बसी हुई है। यह जगह उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में पड़ती है ।
यह जगह यहां की खूबसूरत झीलें, प्राकृतिक सुंदरताएं, पहाडे इन सभी चीजों की वजह से प्रसिद्ध है। दृश्य के साथ-साथ यहां का पहाड़ी भोजन भी काफी प्रसिद्ध है। यह मिलने वाली भट की दाल और अन्य पहाड़ी व्यंजन पर्यटकों को खूब पसंद आता है।
ऋषिकेश से नई टिहरी पहुंचने में आपको केवल 2 घंटे लगेंगे जो कि आप आराम से हंसते खेलते 2 घंटो का वक्त पार कर सकते हैं।
यहां पर आप बोटिंग का भी आनंद ले सकते हैं क्योंकि टिहरी डैम निर्माण के कारण टिहरी झील बनी है जिसमें बोटिंग की सुविधाएं हैं। इसके अलावा रिवर राफ्टिंग ,जेट स्किंग अलग-अलग पानी के खेलों का आनंद ले सकते हैं।
यहां पर आप भिलंगना घाटी भी जा सकते हैं जो की हाइकिंग और ट्रैकिंग के लिए बहुत ज्यादा फेमस है। यहां पर स्थानीय कई सारे मंदिर मौजूद है जिसमें से एक भूतनाथ मंदिर भी है।
सितंबर से नवंबर के बीच में यात्रा करने के लिए यह सबसे बेस्ट जगह है ऋषिकेश से नई टिहरी की दूरी केवल 72.4 किलोमिटर है अगर आप सड़क मार्ग से यात्रा कर रहे हैं तो NH 34 के मार्गदर्शन से यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है।