भारत में घूमने जाने का बना रहे है तो जान लें इन जगहों जरूरी है परमिट? बिना परमिशन नहीं जा सकते हैं आप

भारत एक ऐसा देश हैं जहाँ आपको प्रकृति के सूंदर नज़ारे, झील, झरने और ढेर सारे धार्मिक स्थल देखने को मिल जाते हैं। इसलिए हर साल भारत की फेमस डेस्टिनेशन में देश-विदेश से लोग घूमने के लिए आते हैं। ऐसे में इन पर्यटक स्थल में ज्यादा भीड़ पड़ने की वजह से यहाँ की सरकार यात्रियों के लिए कुछ नियम बना देती हैं।

इसके साथ ही भारत में कुछ खास जगहें हैं जहां घूमने के लिए इनर लाइन परमिट (आईएलपी) की जरूरत होती हैं। यदि आपके पास यह परमिट नहीं होता हैं तो आप इन जगह पर घूमने नहीं जा सकते हैं। तो आइए जानें कि कौन-कौन सी जगहें हैं जहां इनर लाइन परमिट जरूरी है और इसे कैसे अप्लाई कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें :  बिहार से जन्नत की सैर मात्र 2100 रूपए में, कभी नहीं भूल पाएंगे यह ट्रिप; नोट कीजिए पूरा प्लान

इन जगह पर इनर लाइन परमिट लेना हैं जरूरी

अरुणाचल प्रदेश

हर साल अरुणाचल प्रदेश की  प्राकृतिक सुंदरता और अनोखी संस्कृति देखने के लिए लाखों लोग यहाँ आते हैं। लेकिन यहाँ पर आने ले लिए आईएलपी परमिट होना जरूरी है जिसमे आप यदि तवांग मठ, मेचूका घाटी और नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान जैसे स्थानों पर जा रहे हैं तो ILP जरूर लें।

नागालैंड

नागालैंड में कुछ जगह ऎसी हैं जहाँ जाने के लिए आईएलपी परमिट लेना होता हैं जिसमे कोहिमा, डिमापुर, मोकोकचुंग, वोखा, मॉन, फेक, और किफिरे जैसी जगह शामिल हैं।

मिजोरम

यदि आप मिजोरम जाने का प्लान बना रहे है तो यहाँ पर भी प्रवेश के लिए आईएलपी की जरुरत होती है।

मणिपुर

मणिपुर में भी जाने के लिए आपको कुछ हिस्सों में इनर लाइन परमिट की जरूरत होती है।

लद्दाख (जम्मू और कश्मीर)

लद्दाख, जम्मू और कश्मीर में जाने के लिए आपको इनर लाइन परमिट आवश्यक है।

सिक्किम

सिक्किम में भी लाचुंग, त्सोंगमो झील और नाथुला दर्रे जैसी जगहों में जाने के लिए परमिट होना चाहिए।

कैसे अप्लाई करें इनर लाइन परमिट

इनर लाइन परमिट करना बहुत ही आसान होता हैं। यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से हो सकता हैं।

ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

  • इनर लाइन परमिट बनाने के लिए आप जिस राज्य में घूमना चाहते हैं उसी राज्य की सरकारी वेबसाइट पर जाए।
  • वेबसाइट में जाने के बार आईएलपी फॉर्म भरे जिसमे आवश्यक जानकारी जैसे नाम, पता, यात्रा की तारीखें, और यात्रा का उद्देश्य भरें।
  • अपनी पर्सनल इनफार्मेशन और डॉक्यूमेंट जैसे पहचान पत्र (आधार कार्ड, पासपोर्ट) और फोटो अपलोड करें।
  • अब परमिट की फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा करें।
  • परमिट को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकालें।

ऐसे करें ऑफलाइन अप्लाई

  • आईएलपी परमिट बनाने के लिए  संबंधित राज्य के पर्यटन कार्यालय या डीसी ऑफिस जाएं।
  • यहाँ से इनर लाइन परमिट का आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।
  • फॉर्म में दी गई इन्फ्रोमेशन और डॉक्यूमेंट की जानकारी भरें.
  •  कार्यालय में परमिट फीस जमा करें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद परमिट प्राप्त करें।

इस तरह आप अपनी यात्रा को आसान बनाने के लिए आईएलपी जरूर बनाए।

ये भी पढ़ें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *