शिमला मनाली से बोर हो गए हो तो घूम आइए तामिलनाडु के ये हिल स्टेशन
जब हिल स्टेशनों की बात आती है, तो सबसे पहले शिमला और मनाली का नाम ही दिमाग में आता है। लेकिन शिमला मनाली के अलावा हमारे भारत में ऐसे कई हिल स्टेशन हैं जिसे लोग कम जानते हैं।
इन्ही में से एक हैं तमिलनाडु, जहाँ भीड़-भाड़ वाली दुनिया से दूर आपको बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन देखने को मिलते हैं। यदि आप भी किसी भीड़– भाड़ से दूर ऐसे हिल स्टेशन की तालाश में हो तो आज हम आपको तमिलनाडु के कुछ ऐसे हिल स्टेशन के बारें में बताएंगे जहाँ जाकर आप प्रकृति की सुंदरता से रूबरू होंगे।
ऊटी
नीलगिरी पहाड़ियों में बसा ऊटी प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग जैसा है। यहां हरे-भरे चाय के बागान हैं, जहाँ आप सैर कर सकते हैं। इसके अलावा आप ऊटी झील पर आप नाव की सवारी कर सकते हैं, और खिलौना ट्रेन की सवारी कर सकते हैं। बॉटनिकल गार्डन भी देखना न भूलें, जहां 20 मिलियन साल पुराना पेड़ भी है।
कोडाईकनाल
कोडाईकनाल, जिसे “हिल स्टेशनों की राजकुमारी” भी कहा जाता है। यहां की कोडाईकनाल झील पर आप नाव की सवारी कर सकते हैं। आसपास के जंगल ट्रेकिंग के लिए बहुत अच्छे हैं। पिलर रॉक्स और कोकर्स वॉक से अद्भुत दृश्य देख सकते हैं।
कूनूर
अगर आप शांति पसंद करते हैं, तो कूनूर आपके लिए है। ऊटी से थोड़ी ही दूर पर यह छोटा सा कस्बा है। यहां चाय के बागान, सुंदर बाग और ठंडी, धुंधली जलवायु है। सिम्स पार्क और डॉल्फिन्स नोज जरूर देखने जाएं।
यरकौड
दक्षिण का रत्न कहे जाने वाले यरकौड एक सूंदर हिल स्टेशन हैं। यहां की झील, सुंदर व्यू और सुहावना मौसम इसे एक परफेक्ट डेस्टिनेशन बनाते हैं। किलियूर फॉल्स में आप ट्रेकिंग का मजा ले सकते हैं और करेंकॉफी बागानों में घूम सकते हैं। पगोडा पॉइंट से सूर्यास्त का नजारा देख सकते हैं।
वालपराई
चाय के बागानों और घने जंगलों से घिरा वालपराई एक शांत जगह है। यहां तक पहुँचने के लिए थोड़ा ड्राइव करना पड़ता है, लेकिन चारो तरफ हरियाली देखने का नजारा बेहद ही सूंदर होता हैं। यहाँ पर आप अलीयार डैम और नल्लामुडी व्यूपॉइंट जरूर देखें।
कोटागिरी
कोटागिरी, जिसे बहुत कम लोग जानते हैं, यहाँ शांति और सुंदरता का एक अद्भुत मेल है। यहां हरे-भरे चाय के बागान और सुंदर रास्ते हैं।
तो यदि आप तमिलनाडु में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हिल स्टेशन को अपनी सूची में जरूर शामिल करें।
ये भी पढ़ें
- मानसून के समय जन्नत बन जाती है यह राज्य! खूबसूरती देखते ही बनती है
- सीढ़ियों से बहता पानी, और खूबसूरत झरना! रील में तो खूब देखेंगे होंगे यह जगह, जानिए कैसे करें प्लानिंग
One Comment