मसूरी-मनाली को टक्कर देते है छत्तीसगढ़ के ये बेहतरीन हिल स्टेशनों की सैर, देखें यहाँ की खूबसूरती

छत्तीसगढ़ अपने बेहतरीन पर्यटन स्थलों के लिए पूरे भारतवर्ष में प्रसिद्ध है। विशाल वनों से घिरा हुआ यह राज्य दुर्लभ पहाड़ियां वाटरफॉल और वन्यजीव सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र है।

इसके साथ ही प्राचीन मंदिरों और स्मारकों के लिए भी छत्तीसगढ़ काफी फेमस है। छत्तीसगढ़ में कई पहाड़ी हिल्स शानदार और प्राकृतिक नज़ारे के लिए भी बेहद मशहूर है।

ये भी पढ़ें: मनाली से 25 किलोमीटर दूर इस गांव में बस्ता है जन्नत, आज भी है एक सीक्रेट हिल स्टेशन

कांगेर घाटी

छत्तीसगढ़ में स्थित कांगेर वैली नेशनल पार्क प्राकृतिक सुंदरता और वन्य जीवों के अभ्यारण्य के रूप में जाना जाता है। यह लगभग 200 वर्ग किलोमीटर में फैला यह खूबसूरत सा पार्क ऊंची-ऊंची पहाड़ियों बहती नदियों और घनी जंगलों का घर हैं।

चिरमिरी

चिरमिरी रायपुर से 291 किमी दूर है और छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्थित है। इसके खूबसूरत दृश्य और प्राकृतिक सुंदरता के कारण इसे छत्तीसगढ़ का स्वर्ग भी कहा जाता है यह क्षेत्र विदेशी पौधों और घने जंगलों से घिरा हुआ है।

यहाँ आप वाइल्ड लाइफ को एक्स्प्लोर कर सकते हैं, यहाँ का Jagannath Temple भी काफी ज्यादा खूबसूरत है जहा आप कुछ वक्त बिता सकते है और दर्शन के लिए जा सकते है।

बैलाडीला

छतीसगढ़ के दंतेवाड़ा क्षेत्र में स्थित बैलडिला आयरन के बड़े भंडार के लिए प्रसिद्ध है यह शानदार इलाका हरियाली और घने वन क्षेत्रों से काफी अलग दिखता है। 1276 मीटर की ऊंचाई पर स्थित बैलाडीला राज्य में सबसे अधिक देखी जाने वाली जगहों में से एक है। यहाँ पर घूमने के लिए आपको कुछ बेहतरीन झरने, पहाड़ी पर देखे जा सकते हैं।

चित्रकोट वाटरफॉल

छत्तीसगढ़ में घूमने के लिए चित्रकोट वॉटरफॉल बेहद ही खूबसूरत जगह हैं। यह वाटरफॉल भारत के नियाग्रा फॉल्स के रूप में जाना जाता है। इंद्रावती नदी द्वारा बनाया गया घोड़े की नाल के आकार का यह वाटरफॉल लगभग 30 मीटर की ऊंचाई से गिरता है। यह खूबसूरत सा वाटरफॉल मानसून के मौसम में एक सुंदर रूप धारण कर लेता है।

अंबिकापुर हिल स्टेशन

छत्तीसगढ़ के सबसे अच्छे हिल स्टेशनों में से एक अंबिकापुर हैं जो छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में स्थित है आप यहां पर नदियां गुफाएं झरने और पहाड़ों के दीदार कर सकते हैं। इस जगह के अधिकांश क्षेत्र में जंगल मौजूद है।

अंबिकापुर अपने शानदार वातावरण समृद्ध संस्कृति और आश्चर्यजनक दृश्यों के कारण छत्तीसगढ़ में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है इसकी इतनी खूबसूरती के कारण लोग इस जगह पर घूमने के लिए दूर-दूर से आते हैं।

oppo_0

ये भी पढ़ें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *