नैनीताल जा रहे तो होटल नहीं स्टे कीजिए पहाड़ों के बीच बने इस हाइटेक डोम हाउस में, जानिए क्या है किराया
उत्तराखंड में पर्यटकों का जमावड़ा हर समय लगा ही रहता है। यहां पर्यटक जाकर अक्सर नैनी झील के आसपास होटल या रिसोर्ट की तलाश करते हैं जिससे वह यहां के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा सके।
आपने भी उत्तराखंड में नैनीताल की यात्रा कई बार की होगी। जहां आप बेहतरीन होटल या रिसोर्ट में रुके होंगे। लेकिन आज हम आपको नैनीताल यात्रा के दौरान ठहरने के लिए एक ऐसी आउट ऑफ़ द बॉक्स लोकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप अपने बिस्तर पर लेटे-लेटे ही उत्तराखंड की खूबसूरत घाटियों को निहार सकते हैं।
हम बात कर रहे हैं नैनीताल शहर से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सन बर्ड रिट्रीट रिजॉर्ट की। यह रिजॉर्ट पैंगोट के तल्ला बगड़ में है। आपको बता दें की यह एक डोम स्टे रिसोर्ट है। जो आपकी इस बार की नैनीताल ट्रिप को बहुत खास बना देगा।
तो चलिए अब जान लेते हैं उत्तराखंड के इस अनोखे डोम रिजॉर्ट की क्या खासियत है और आपके यहां ठहरने के लिए कितना खर्चा करना होगा-
सन बर्ड रिट्रीट डोम रिसोर्ट की खासियत
- आपको बता दे पूरे नैनीताल में आपको केवल पैंगोट में ही इस तरह का डोम हाउस देखने को मिलता है।
- यह एक गुंबद की तरह दिखने वाला एक घर है जिसके अंदर आपको सभी लग्जरी सुविधाएं मिल जाती हैं।
- इस खूबसूरत डोम हाउस में आप नैनीताल के खूबसूरत नजारों के दीदार अपने बेड पर लेटे-लेटे ही कर सकते हैं।
- इसके अलावा यहां पर रात बिताना अपने आप में एक अलग ही अनुभव होता है। जहां से आप खूबसूरत विंटर लाइन को भी निहार सकते हैं।
- इस डोम हाउस रिसोर्ट में आपको गीजर, टीवी, फ्रिज समेत सभी लेटेस्ट सुख सुविधा मिलती हैं जिससे आपको यहां रहने में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है।
- इस डोम हाउस की छत फाइबर से बनाई जाती है। और यह काफी सुरक्षित होती है।
- इन डोम हाउस की दीवारें ट्रांसपेरेंट होने की वजह से आपको 24 घंटे प्रकृति के बीच होने का एहसास होता है।
जानिए कितना है किराया
दो लोगों के लिए इस डोम हाउस एक दिन का किराया 3500. रुपए है, जिसके साथ आपको सुबह का नाश्ता भी दिया जाता है। इसके अलावा अगर आप लंच और डिनर की सुविधा भी यहां लेना चाहते हैं तो आपको प्रतिदिन के हिसाब से 4500 रुपए का भुगतान करना होगा।
बात करें यहां पर बुकिंग करने की तो इन लग्जरी डोम हाउस की बुकिंग आप ऑनलाइन करा सकते हैं। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आप 7440266030 कॉल करके भी इस खूबसूरत लोकेशंस का आनंद उठाने के लिए बुकिंग कर सकते हैं।