टूरिस्ट के साथ हो रहा है धोखा! नैनीताल जा रहे है तो इन 5 बड़े स्कैम से बचकर रहे, बच जायेंगे लूटने से

Common Scams in Nainital: उत्तराखंड के कुमाऊं में स्थित नैनीताल एक बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है जो कि देश विदेश के सैलानियों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय है। हर साल लाखों लोग अपनी छुट्टियां एन्जॉय करने नैनीताल पहुंचते है।

अगर आपने नैनीताल की यात्रा करने वाले है तो आपको कुछ बातों का अच्छे से ख्याल रखना चाहिए क्योंकि हर टूरिस्ट प्लेस की तरह नैनीताल में भी कुछ शरारती लोग पर्यटकों के मज़बूरी का फायदा उठाकर उन्हें ठगने का प्रयास करते हैं।

ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ नैनीताल में होने वाले कुछ कॉमन स्कैम के बारे में बताएँगे जिससे आप जब भी नैनीताल की यात्रा करेंगे तो आप लूटने से बच जायेंगे –

ये भी पढ़ें: नैनीताल से भी सुंदर है 30 मिनट दूर स्थित यह हिल स्टेशन, बिना देखे ही लौट जाते है आधे से ज्यादा पर्यटक

टूरिस्ट गाइड स्कैम

आप भारत के किसी हिल स्टेशन पर चले जाइए आपको कोई न कोई बंदा ऐसा मिल ही जायेगा जो आपसे बिना किसी मतलब के बातें करेगा। आपको तरह तरह की जानकारी देगा, कुछ लोग ऐसे में उनसे बातें करने लगते है और अपने सवाल पूछने लगते है।

ऐसे में 10 मिनट भी बात करने पर वो आपसे पैसों की बात करने लगता है और जब आप उन्हें मना करते हैं या बोलते हैं कि हमने आपसे जानकारी बताने के लिए नहीं कहा था!

वो ये बात नहीं मानते,और जबरन आपके पीछे-पीछे चल देते हैं और आखिर में आपको पैसे देने पड़ते हैं। कोशिश करें, अनजान लोगों से बस जरूरत की ही जानकारी लें।

होटल बुकिंग स्कैम

जैसे ही आप बस से उतरेंगे या अपने कार से पहुंचेंगे आपको कोई गाइड मिलेगा जो आपसे कहेगा आपको सस्ती रूम और होटल दिला देगा। लेकिन असलियत ये है कि वो होटल बुक कराने के चक्कर में आपसे मोटी रकम ले लेगा।

कोशिश करें ऐसे लोगों के चक्कर में ना पड़ें, आप पहले से ही अपनी होटल बुकिंग का ऑप्शन लेकर चलें। वरना ऐसे लोग कब अकाउंट खाली कर दें, आपको पता भी नहीं चलेगा।

वहीं अगर कोई गाइड आपको होटल के बारे में बता भी रहा है, तो पहले उससे रेट और सारी जानकारी ले लें, जैसे होटल में क्या एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा, केवल होटल को ही पैसे देने के अलावा और कहीं तो पैसे नहीं देने आदि।

बाइक रेंट स्कैम

बहुत से लोग घूमने के लिए बाइक रेंट करते है और यह सबसे अच्छा तरीका भी है अगर आप एकदम फ्रीडम के साथ एन्जॉय करना चाहत है तो। लेकिन कुछ एजेंट यहाँ पर आपके साथ स्कैम कर सकते है।

कई बार लोग बिना देखे और जांचे बाइक लेकर चले जाते है और फिर लौटाते वक्त उनसे किसी फाल्ट को बताकर पैसे लिए जाते है। ऐसे में आपको बाइक लेते वक्त उसकी वीडियो बना लेनी चाहिए और अच्छे से सभी चीजों को देख लेना चाहिए।

बोटिंग स्कैम

बोटिंग को लेकर भी कुछ लोगों के साथ स्कैम हो जाता है, आपको बता दे कि नैनी लेक में बोटिंग का चार्ज बिलकुल फिक्स है। आधा चक्कर और पूरा चक्का का अलग अलग रेट है जो एकदम फिक्स है।

ऐसे में आपको किसी के बातों में नहीं आना है और डायरेक्ट काउंटर से बुकिंग करनी है।

ये भी पढ़ें: 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *