मंजिल से ज्यादा सफर का आनंद! दिल्ली से बाइक स्टार्ट करें और खो जाएं इन छोटे रोड ट्रिप्स में!

किसी ट्रिप के दौरान जहाँ मर्जी हो वहाँ थमकर आसपास की खूबसूरती को निहारने में जो मजा है वो किसी और चीज में नहीं। और इसी मजे के लिए मैं अक्सर रोड ट्रिप्स करता हूँ।

वैसे भी बाइक ट्रिप किसे नहीं पसंद होता और खासतौर से उन रास्तों पर जहाँ की खूबसूरती किसी का मन मोह ले। तो अगर आपको भी मेरी तरह बाइक से घूमने का शौक है, और आप दिल्ली ये इसके आसपास से है तो ये रोड ट्रिप्स आपके लिए ही हैं।

आज के इस पोस्ट में मैं आपके साथ कुछ ऐसे रुट्स के बारे में बारे जानकारी शेयर करूँगा जहाँ मैं जब भी दिल्ली से इन जगहों की तरफ बढ़ता हूँ, तो रास्ते की खूबसूरती देखकर ही मेरा मन खुश हो जाता है और निश्चित ही आपके साथ भी यही होगा।

ये भी पढ़ें: 3 दिन के ट्रिप में घूम आइए ये 5 हिल स्टेशन! दिल्ली से है तो आज ही कर लीजिए प्लानिंग

दिल्ली से गढ़मुक्तेश्वर (110 किमी)

दिल्ली से लगभग 110 किमी दूर स्थित गढ़ मुक्तेश्वर की यात्रा एक शानदार अनुभव हो सकती है। आप गाजियाबाद से NH-24 लें और सीधे हापुड़ की ओर बढ़ते रहें।

इसके बाद बिरजघाट की सड़क लें, जो गढ़ मुक्तेश्वर से लगभग 10 किमी दूर है। यहाँ की यात्रा में 2 घंटे से अधिक का समय नहीं लगेगा। आप गढ़ मुक्तेश्वर में गंगा स्नान करें और अगर आप भयशाली रहे तो आपको डॉल्फिन भी देखने को मिल सकता है।

दिल्ली से ऋषिकेश (238 किमी)

गंगा और चंद्रभागा नदियों के संगम पर स्थित ऋषिकेश एक पवित्र और आध्यात्मिक स्थान है। दिल्ली से वीकेंड पर आप ऋषिकेश की यात्रा कर सकते है। आप बाइक उठाए मुजफ़्फ़रनगर और रूड़की होते हुए ऋषिकेश का सफर तय करें।

बाइक से यहाँ जाना आसान और रोमांचक है, ऋषिकेश पहुंचकर आप योग, राफ्टिंग और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लें।

दिल्ली से मसूरी (289 किमी)

अगर आप दिल्ली से करीब एक बेहतरीन हिल स्टेशन के तरफ जाना चाहते है तो वह मसूरी ही हो सकता है। दिल्ली के करीब 289 किमी दूर स्थित मसूरी को पहाड़ों की रानी कहा जाता है।

दिल्ली से मसूरी तक की ड्राइव एक क्लासिक हिल स्टेशन यात्रा है, देहरादून के बाद मसूरी का रास्ता बेहद सुहावना है। देहरादून तक गाड़ी चलाने में लगभग 6 घंटे लगते हैं और वहाँ से मसूरी पहुँचने में 1.5 घंटे। बीच-बीच में रास्ता कहीं खराब है तो कहीं अच्छा, पर यह सफर बेहद रोमांचक है।

तो दोस्तों उम्मीद करते है आप भी दिल्ली से इन रोड ट्रिप्स पर निकलकर  सफर का असली मजा लेंगे और रास्ते के नजारे और अनुभव आपको हमेशा याद रहेंगे। आप अपने अलग अलग यात्राओं के अनुभव को नीचे कमेंट सेक्शन में साझा कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *