Rooftop Cafe in Rishikesh: अगर बना रहे हैं ऋषिकेश की यात्रा का प्लान, तो यह रूफ टॉप कैफे लगा देंगे आपकी ट्रिप में चार चांद
Rooftop Cafe Rishikesh: उत्तराखंड का ऋषिकेश योग नगरी के नाम से जाना जाता है। हर साल लाखों की संख्या में तीर्थ यात्री ऋषिकेश की यात्रा पर आते हैं। धार्मिक यात्रा के अलावा ऋषिकेश उन सैलानियों के लिए भी एक आदर्श स्थल है, जो एडवेंचर्स एक्टिविटी के साथ-साथ गंगा के किनारे कैंपिंग गंगा नदी में डुबकी लगाकर अपने को तरोताजा करना चाहते हैं।
ऋषिकेश में यूं तो घूमने के लिए बहुत सी खूबसूरत जगह है. जिनमें लक्ष्मण झूला, नीर गढ़ झरना,जंपिन हाइट्स, परमार्थ निकेतन, गंगा घाट,कुंजापुरी मंदिर ट्रैकिंग मुख्य है।
लेकिन अगर आप घूमने के साथ-साथ खाने पीने के भी शौकीन है, तो हम आज अपने आर्टिकल में आपको ऋषिकेश की कुछ ऐसे रूफ टॉप कैफे के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. जहां बैठकर आप लजीज खाने के साथ-साथ ऋषिकेश के खूबसूरत नजारों का भी आनंद ले सकते हैं।
Echoes Cafe Rishikesh:
ऋषिकेश में यूट्यूब यूं तो काफी संख्या में कैफे लेकिन आज हम आपको जिस कैफे के बारे में जहां से आप ऋषिकेश के खूबसूरत नजारों के दर्शन कर सकते हैं और साथ ही तरह से परोसे गए से गए भोजन का आनंद ले सकते हैं। हम बात कर रहे हैं ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला के पास स्थित Echoes Cafe की।
यह कैफे में स्वादिष्ट भोजन के साथ ही अपने अलग ही अंदाज के लिए जाना जाता है। आपको बता दें Echoes Cafe में दिव्यांग जनों द्वारा खाना सर्वे किया जाता है। इनमें ज्यादातर वाले लोग हैं जो सुन और बोल नहीं सकते हैं।
खाना ऑर्डर करने का भी यहां का तरीका बहुत अनोखा है। क्योंकि यहां खाना सर्वे करने वाले वेटर सुन नहीं सकते हैं तो ग्राहकों द्वारा अपनी टेबल पर दिए गए घंटी को बजाकर उन्हें बुलाया जाता है और खास कोड के जरिए खाने का आर्डर किया जाता है।
ऋषिकेश का यह है cafe गंगा नदी के किनारे लक्ष्मण झूले के पास स्थित है. जहां से बैठकर आपको आप ऋषिकेश के खूबसूरत नजारों को देख सकते हैं।
तो अगली बार जब भी आप ऋषिकेश जाएं तो इस रूफटॉप Echoes Cafe में खाने के साथ-साथ ऋषिकेश के खूबसूरत नजारों का लुत्फ जरूर उठाएं।
Little Budha Rishikesh:
हमारी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है लिटिल बुद्ध रूफटॉप कैफे। जहां से बैठकर आप गंगा नदी के बहुत ही सुंदर दर्शन कर सकते हैं यहां का शांत वातावरण छोटा होने के बावजूद भी इसे अपने आप में अनोखा बनाता है।
बात यहां की सजावट की करें तो एक बार में यहां के इंटीरियर को देखकर आपका मन नहीं भरेगा। इसके अलावा यहां पर खान की लगभग हर प्रकार की विभिन्नता पाई जाती है। आप अपने स्वाद और इच्छा के अनुसार लजीज खाने का लुफ्त उठा सकते हैं।
मोमोज और फ्रेंच फ्राइज यहां के प्रसिद्ध व्यंजनों में से एक है जिन्हें दूर-दूर से खाने के लिए पर्यटक इस खूबसूरत रूफटॉप बुद्ध कैफे में आते हैं। तो आप भी अगर अगली बार ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला के आसपास से गुजरे तो बुद्ध कैफे में बैठकर ऋषिकेश की खूबसूरत नजारों को इंजॉय करते हुए मोमोज और फ्रेंच फ्राइज जरूर ट्राई करें।
Shambala Cafe Rishikesh:
शम्बाला कैफे ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला इलाके में एक और प्रसिद्ध रूफटॉप कैफ़े है। इस रूफटॉप कैफे से आप गंगा नदी का शानदार नजारा देख सकते हैं। बात करें यहां के भोजन की तो यहां आपको सभी प्रकार के व्यंजन को चखने का मौका मिलता है जिसमें इजरायली, इतालवी, मैक्सिकन और भारतीय भोजन शामिल है।
शम्बाला कैफे में दिन और रात में आपको अलग तरह का माहौल देखने को मिलता है। यहां का इंटीरियर मैं आपको देसी रंग देखने को मिलता है बैठने के लिए लेटेस्ट टेबल चेयर के स्थान पर देसी टेबल होती है जहां पर जमीन पर बैठकर खाने का एक अलग ही मजा है।
रात के समय आप यहां पर भोजन के साथ संगीत का भी आनंद ले सकते हैं। इस रूफटॉप कैफे में बैठकर आप गंगा नदी को बहते हुए देख सकते हैं जो आपको एक अलग ही शांति का अनुभव कराती है। तो अगली बार जब भी आप ऋषिकेश की यात्रा पर जाएं तो एक बार शम्बाला कैफे जाकर यहां के भजन और गीत संगीत का आनंद जरूर ले।
अंत में हम आपसे यही कहना चाहेंगे ऋषिकेश की यात्रा अपने आप में एक अलग ही अनुभव है जहां आप अध्यात्म और रोमांच दोनों का एक अनोखा संगम महसूस करते हैं। अपनी यात्रा में ऊपर बताए गए रूफटॉप कैफे में जाकर आप नए पेज जोड़ सकते हैं जो आपकी इस यात्रा को और भी यादगार बना देगा।