गजब का है भारत का यह रिवर्स वॉटरफॉल! खूबसूरती देख आंखों पर नहीं होगा विश्वास

महाराष्ट्र राज्य में स्थित सह्याद्री पर्वत श्रृंखला एक ऐसी जगह हैं। जहाँ आपको बेहद ही खूबसूरत पर्वत गढ़ किले और उनके साथ सुंदर और अद्भुत वॉटरफॉल्स देखने मिलते हैं।

आज हम आपको यहाँ के ऐसे रिवर्स वॉटरफॉल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे देखने दूर-दूर से टूरिस्ट आते हैं। यह वॉटरफॉल प्रकृति के जादू का जीता जाता उदाहरण हैं।

आपको बता दे कि यह रिवर्स वॉटरफॉल महाराष्ट्र राज्य में सह्याद्रि पर्वत श्रृंखला में स्थित नाने घाट में है यह कोकण समुद्र तट और जुन्नार नगर के बीच पुणे से इसकी दूरी करीब डेढ़ सौ किलोमीटर है जबकि मुंबई से इसकी दूरी 120 किलोमीटर है।

इस झरने तक पहुंचने के लिए आपको एक छोटा सा ट्रेक पार करना हैं जिसमे आपको अलग ही एडवेंचर एक्टिविटीज करने का आनंद आएगा।  नीचे से ऊपर की तरफ बहती झरने की धारा बेहद आकर्षण और मन को मंत्रमु्ग्ध करने वाली लगती है।


इसके साथ ही यदि आप रिवर्स वॉटरफॉल की यात्रा करने के लिए आपको कुछ जरुरी बातों का भी ध्यान रखना चाहिए।

  • रिवर्स वॉटरफॉल में किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए बताए गए रास्ते पर सावधानी पूर्वक चलें।
  • यदि आप बरसात के मौसम में यहाँ जाते हैं तो पानी का तेज बहाव होने के कारण फिसलन वाली सतहों से सावधान रहें।
  • वॉटरफॉल देखने के लिए चट्टानों के किनारों या खड़ी ढलानों से सुरक्षित दूरी पर रहें।

यह रिवर्स वॉटरफॉल जब सैलानी घूमने जाते हैं तो ऊपर की और पानी आने के कारण पर्यटक यहाँ पूरा भीग से जाते हैं। ऐसे में प्राकृतिक खूबसूरती को इतने करीब से निहारने के लिए आपको एक बार भारत के इस बिलकुल अनोखे जगह की यात्रा जरूर करनी चाहिए।

इसके अलावा आप यहाँ जाने से पहले अपने साथ कुछ सामान जैसे पीने का पानी, सनस्क्रीन और स्नैक्स रखें. यहां के खूबसूरत नजारों को कैप्चर करने के लिए कैमरा या स्मार्टफोन भी अपने साथ रखें।

ये भी पढ़ें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *