Rajasthan में एक साथ कीजिए जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर और जयपुर की सैर, बुक करें IRCTC का यह शानदार पैकेज

IRCTC Tour Package for Rajasthan : राजस्थान का “जयपुर” जिसे “गुलाबी नगरी” के नाम से भी जाना जाता है यह राजस्थान की राजधानी होने के साथ साथ राज्य का सबसे बड़ा शहर भी है। 

“जोधपुर” राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है पूरे वर्ष आनंदित रहने वाले उज्ज्वल, धूप वाले मौसम के कारण इस शहर को “सन सिटी” के रूप में जाना जाता है और मेहरानगढ़ किले के आसपास नीले रंग से रंगे घरों के कारण इसे “ब्लू सिटी” भी कहते है।

“जैसलमेर” जिसका नाम इसके संस्थापक राजपूत राजा जैसल के नाम पर रखा गया है इसमें जैसलमेर का अर्थ है “जैसल का पहाड़ी किला”। इसे “सोने का शहर” कहा जाता है क्योंकि यहाँ की पीली रेत शहर को पीला-सुनहरा रंग देती है।

“बीकानेर” शहर बीकानेर जिले और बीकानेर संभाग का प्रशासनिक मुख्यालय है यह पहले बीकानेर रियासत की राजधानी थी और बता दे की  इस शहर की स्थापना राव बीका ने की थी।

ऐसे में अगर आप भी राजस्थान के इन शानदार जगहों पर घूमने चाहते है तो आपके लिए IRCTC एक बहुत बड़ा मौका लेकर आया है, IRCTC ने सभी यात्रियों के लिए एक खास टूर पैकेज लांच किया है।

IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम JAIPUR-JODHPUR-JAISALMER-BIKANER है और इसका पैकेज कोड NJH075 है तो आइए इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते है –

टूर पैकेज डिटेल्स

  • पैकेज का नाम: JAIPUR-JODHPUR-JAISALMER-BIKANER-JAIPUR (NJH075)
  • डेस्टिनेशन: JAIPUR, JODHPUR, JAISALMER, BIKANER
  • ट्रेवलिंग मोड: Tempo Traveller , Car(According To Package )
  • रहने के लिए : Standard/Deluxe/ Luxury
  • टूर डेट : October 2023 to March 2024
  • यात्रा के दिन : 5 Nights/6 Days

मिलेगी ये सुविधाएं

  • Standard/Deluxe/ Luxury Room में रहने के लिए होटल ।
  • इस ट्रिप में आपको सिर्फ 5 Breakfasts ही मिलेंगे।
  • JAIPUR, JODHPUR, JAISALMER, BIKANER में घूमने के लिए वाहन की व्यवस्था।
  • AC कैब में रेलवे स्टेशन/बस स्टैंड/हवाई अड्डे और पर्यटन स्थलों का भ्रमण करना और छोड़ना।

टूर का किराया

आपको बता दे की ये किराया राजस्थान में दशहरा , दिवाली और नई ईयर वक़्त बदल जाता है।

बुकिंग का तरीका

आप इस टूर पैकेज की बुकिंग कई तरह से कर सकते है, आप टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानने और इसकी बुकिंग के लिए IRCTC के रीजनल सेण्टर नीचे दिए गए नंबर्स पर बात कर सकते है। (9717641764,9717648888,8287930712, 8287930620, 8287930751,8287930715,8287930718)

इतना ही नहीं आप सीधे IRCTC Tourism की ऑफिसियल वेबसाइट से सीधे इसकी बुकिंग भी कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *