रेलवे स्टेशन पर रहता है यह खास रेस्टोरेंट, कम कीमत पर मिलता है भरपेट खाना
अक्सर अपने अलग-अलग तरीकों के शानदार रेस्टोरेंट में बैठकर भोजन खाने पीने का आनंद तो बहुत लिया होगा। पूरे देश के अलग अलग शहरों में ऐसे कई रेस्टोरेंट हैं जहाँ का डिज़ाइन ऐसा नए नए आईडिया के बनाया जा रहा है । जिससे इन शहरों में आने वाले पर्यटक और स्थानीय लोग यहाँ आकर्षित होते हैं ।
इसी क्रम में आज हम आपको ऐसे ही एक अनोखे आईडिया से बने रेस्टोरेंट के बारे में बता रहे हैं जोआपको रेल यात्रा में दौरान खाना खाने जैसा अनुभव देता है . हम बात कर रहे निजी कंपनी द्वारा संचालित किये जाने जाने वाे “रेल कैफे” के बारे में . जिसे रेस्टोरेंट ऑन व्हील भी कहा जाता है ।
तो चलिए अब हम आपको उत्तर प्रदेश के दो ‘रेल कैफे’ के बारे मे बताते हैं जिसमें से पहले लखनऊ के उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन और दूसरा बरेली शहर के इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर स्थित है।
दो कोचवाला ‘द रेल कैफे’ बरेली
साल 2023 में शुरू हुए इस रेल कैफे को बरेली के इज्जत नगर रेलवे स्टेशन पर बनवाया गया है इसको बनाने के लिए रेलवे के पुराने कोच को आकर्षक ढंग से तैयार किया गया है। इस रेल कोच के अंदर बैठकर आपको खाना खाने का एक अलग ही माहौल मिलता है. तो लिए अब जानते हैं इस रेल कैफे के बारे में कुछ खास बातें-
- यह रेल कैफे रेस्टोरेंट आपको एकदम रेलगाड़ी के सफर जैसा एहसास भी होता है जहां खिड़की से बाहर आप आती जाती ट्रेनों को देख सकते हैं।
- रेस्तरां को डिलीशियस फूड्स नामक इस निजी कंपनी द्वारा जा रहा है जहां आप सभी प्रकार के व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं।
- इस रेस्टोरेंट को दो भागों में बांटा गया है जहां पर ट्रेन के कोच में बड़े हॉल की सुविधा दी गई है जहां पर जन्मदिन परिया वह छोटे फंक्शन आयोजित किया जा सकते हैं.
- बात करें यहां के खाने की तो यहां पर भरोसे गए व्यंजनों में उत्तर भारतीय, कॉन्टिनेंटल, चीनी, इतालवी, मैक्सिकन, मुगलई और थाई व्यंजनों सहित विभिन्न प्रकार के व्यंजन प्रमुख है।
- रेल कैफे में विभिन्न स्वादों की आइसक्रीम और मॉकटेल भी उपलब्ध हैं। अगर आपको चाय चाहिए तो इसकी कीमत 50 रुपये से शुरू होती है और देसी स्टाइल में कुल्हड़ में भी पड़ोसी जाती है।
- जन्मदिन या पार्टियों के लिए, भोजन की एक प्लेट के लिए प्रति व्यक्ति कीमत 300 रुपये से शुरू होती है और मेनू के आधार पर इसे हटाया यह बढ़ाया जा सकता है।
- बात करें इसकी लोकेशन की तो यह बरेली के इज्जत नगर रेलवे स्टेशन के पास स्थित है जहां पर प्राइवेट या पब्लिक ट्रांसपोर्ट के द्वारा आसानी से पहुंचा जा सकता है।
- तो यदि आपका भी कभी बरेली शहर में आना हुआ तो इस ‘रेल कैफे’ रेस्टोरेंट में आकर यहां के भोजन व ट्रेन बोगी में खाना खाने के अनोखे अनुभव का आनंद ले सकते हैं। सोना मेरी बात करना
रेल कैफे रेस्टोरेंट लखनऊ
लखनऊ अपने तहजीब और खाने खिलाने की परंपरा के लिए मशहूर है। इसी परंपरा को आगे बढ़ते हुए लखनऊ में रेल कैसे की शुरुआत की गई जहां आपको 36 राज्यों का भजन एक ट्रेन की बोगी में भरोसा जाता है जो अपने आप में एक अनोखा अनुभव होता है तो चलिए अब जानते हैं लखनऊ के इस ट्रेन कैफे की कुछ खास बातें-
- लगभग 40 लाख की लागत से बने इस ट्रेन कैफे में 50 लोगों के एक साथ बैठकर खाने की सुविधा मिलती है।
- कैफे के अंदर बैठकर चारबाग रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों को भी देखा जा सकता है।
- यहां पर 36 राज्यों के विभिन्न व्यंजन खाने के लिए उपलब्ध है तो आप अपनी सुविधा और पसंद के अनुसार भोजन का आनंद ले सकते हैं। जिसमें राजस्थानी मुगलई साउथ इंडियन और चीनी खाना शामिल है।
- सबसे खास बात यह है यह रेस्टोरेंट 24 घंटे खुला रहता है तो आप पूरे दिन या रात में किसी भी समय जाकर यहां पर खाने का लुफ्त उठा सकते हैं।
- अगर बात करें यहां की लोकेशन की तो यह लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन के पास स्थित है।
- चारबाग रेलवे स्टेशन के अतिरिक्त गोमती नगर में भी कुछ समय पहले रेल कोच रेस्टोरेंट की शुरुआत की गई है जहां पर एक साथ 70 लोगों के बैठने व खाने की व्यवस्था की गई है।
- तो जब भी आप उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जाएँ तो एक बार इस इन ‘रेल कैफे’ में जाकर यहां पर खाना खाने का अनोखा अनुभव जरूर ले।