दिल्ली में ढूंढ रहे हैं प्री वेडिंग शूट की सबसे बढ़िया लोकेशन, तो इन रोमांटिक प्लेस को जरूर करें एक्सप्लोर

Pre Wedding Photoshoot locations in Delhi: शादियों का सीजन शुरू हो गया है ऐसे में शादी से पहले और शादी के बाद दूल्हा दुल्हन की खूब तस्वीरें क्लिक की जाती है। शादी के हर फंक्शन में कैमरामैन कपल के हर खास मोमेंट को कैप्चर करते हैं। शादी के सभी फंक्शंस के अलावा आज के समय में दूल्हा दुल्हन का शादी से पहले प्री वेडिंग शूट भी काफी ट्रेडिंग है।

आजकल शादी से पहले लोगों में प्री वेडिंग शूट का काफी क्रेज रहता है। जिस कारण वे प्री वेडिंग शूट के लिए बढ़िया से बढ़िया लोकेशन का चुनाव करते हैं। जहां के रोमांटिक माहौल में एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के साथ-साथ मनपसंद पोज में शानदार प्री वेडिंग शूट किया जा सके।

आज अपने इस आर्टिकल में हम आपको प्री वेडिंग शूट के लिए दिल्ली में स्थित कुछ खास रोमांटिक लोकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं ,जहां शादी से पहले कपल खूबसूरत तस्वीरें के माध्यम से यादगार लम्हों को संजो  सकते हैं।

लोधी गार्डन

दिल्ली का लोधी गार्डन प्री वेडिंग शूट के लिए एक बढ़िया लोकेशन है। यहां सूरत लोकेशन पर आप अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत तस्वीरों को क्लिक करवा सकते हैं। यह ऐतिहासिक लोकेशन हरियाली से भरपूर है ।

Credit: rapidleaks.com

यहां आप मोहम्मद शाह का मकबरा, सिकंदर लोदी का मकबरा, शीशा गुंबद और बारा गुंबद जैसी स्मारकों पर आप रॉयल फोटोशूट करवा सकते हैं . यहाँ का वातावरण काफी शांत और नैचुरली ब्यूटीफुल है। जहाँ  प्री वेडिंग शूट के एक छोटी रोमांटिक डेट भी एनजॉय कर सकते हैं .

हुमायूं का मकबरा

हुमायूं का मकबरा दिल्ली के सबसे खूबसूरत ऐतिहासिक लोकेशन में से एक है । यहां पर घूमने के लिए काफी पर्यटक आते हैं . हुमायूं के मकबरे की खूबसूरत वास्तुकला  और यहां के आसपास के लोकेशन प्री वेडिंग शूट के लिए एकदम परफेक्ट मानी जाती है।

Credit: herzindagi.com

जहां आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक पोज देते हुए यादगार प्री वेडिंग शूट करवा सकते हैं। लाल पत्थर से बनी यह ऐतिहासिक इमारत और यहां की सुंदरता आपके खास  पलों को और भी रोमांटिक बना देती है।

गार्डन ऑफ फाइव सेंसिज

अक्सर जब दिल्ली का जिक्र आता है तो लोगों के मन प्रदूषण से भरे हुए शहर के तस्वीर सामने आती है । लेकिन दिल्ली का गार्डन ऑफ फाइव सेंसिज ऑफ़ हरे भरे पेड़ पौधों  एक बहुत ही शांत और खूबसूरत लोकेशंस है। जो दिल्ली के लोकप्रिय विजिटिंग भारत में से एक है।

Credit: hellotravel.com

गार्डन ऑफ फाइव सेंसिज प्री वेडिंग शूट के लिए भी एक अच्छी लोकेशन है जहां खूबसूरत बैकग्राउंड के साथ फर्स्ट क्लास फोटो क्लिक  करवाई जा सकती हैं। आपको बता दे  गार्डन ऑफ फाइव सेंसिज में एंट्री के लिए आपको फीस देनी होती है.

हौज खास विलेज

प्री वेडिंग शूट के लिए हौज खास विलेज एक ऑल इन वन पैकेज वाली लोकेशन है जहां आपको ऐतिहासिक के लिए खूबसूरत झील के साथ-साथ वन्य जीवन के बीच प्री वेडिंग शूट का अवसर मिलता है। इन खूबसूरत लोकेशन के बीच कपल्स रोमांटिक अंदाज में एक दूसरे के साथ तस्वीर खिंचवा सकते हैं।

Credit: holidayrider.com

दिन के अलावा रात के समय में भी हौज खास विलेज में रंग बिरंगी लाइटों के बीच प्री वेडिंग शूट का अंदाज ही कुछ अलग रहता है। जहां भावी कपल खूबसूरत कपड़ों में सुसज्जित होकर प्री वेडिंग शूट के साथ डेट नाइट भी एंजॉय कर सकते हैं।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *