भीड़ भाड़ और प्रदूषण से दूर लेना चाहते हैं खुली हवा में सांस, तो यह टूरिस्ट डेस्टिनेशन कर रहे हैं आपका इंतजार

Pollution Free Tourist Places in India

Pollution Free Tourist Places in India: भाग दौड़ वाले इस जीवन में  अच्छा लाइफ स्टाइल मेंटेन करने के लिए हर कोई शहर की ओर रुख कर रहा है। और कुछ समय बाद इसी शहरी भाग दौड़ और शहरी प्रदूषण से तंग आकर लोग पहाड़ों और जंगलों में कुछ क्वालिटी टाइम  बिताना चाहते हैं।

शहरों में बढ़ते हुए प्रदूषण के लेवल की वजह से साफ हवा में सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है लेकिन आज के समय में भी ऐसे बहुत सी जगह है जो इस शहरी गंदगी और प्रदूषण से काफी दूर है। जहां  खाने पीने से लेकर  सांस लेने के लिए साफ हवा भी एकदम शुद्ध मिलती है।

आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको भारत की कुछ ऐसी ही लोकेशन के बारे में बता रहे हैं जहां प्रदूषण ना के बराबर है और लोग इस प्राकृतिक वातावरण को बनाए रखने के लिए हर संभव कोशिश करने में लगे हुए हैं।

देश के सभी बड़े शहरों में जहां शुद्ध वायु का इंडेक्स जिसे एयर क्वालिटी इंडेक्स कहा जाता है 350 के भी पर पहुंच गया है। ऐसे में आगे बताए जाने वाले यह शहर आज भी सबसे कम एयर क्वालिटी इंडेक्स को कायम करने में सफल रहे हैं।

तो लिए अब जानते हैं ट्रैफिक जाम, धूल और धुंध से दूर इन खूबसूरत शहरों के बारे में , जहां जाकर आप प्राकृतिक वातावरण के साथ खुली हवा में सांस ले सकते हैं और यात्रा का अनोखा अनुभव महसूस कर सकते हैं।

शिलॉन्ग- मेघालय

बात अगर प्रदूषण मुक्त ताजी और शुद्ध हवा की हो। तो पूर्वी भारत के राज्यों का ख्याल सबसे पहले दिमाग में आता है। शांत और साफ हवा का शहर है मेघालय राज्य में स्थित  शिलांग शहर। हाल ही में जारी की गई इंडेक्स के हिसाब से शिलांग का एयर क्वालिटी इंडेक्स 40 बताया गया है।

credit: jagran.com

शिलांग एक बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है।  जहां की घुमावदार पहाड़ियां और बर्फीले हरे भरे देवदार के जंगल यहां के शहर शांत वातावरण में चार चांद लगाते हैं। प्राकृतिक नजारों के साथ-साथ शिलांग यहां के चर्चों  के लिए भी जाना जाता है।

शिलांग में घूमने के लिए कई बेहतरीन लोकेशन है, जिनमें उमियाम झील,हाथी झरना,शिलांग पीक,वार्ड की झील, सोहपेटबनेंग चोटी,लैटलम घाटी,डॉन बॉस्को संग्रहालय, फ़ान नोंग्लिट पार्क, मेघालय राज्य संग्रहालय , मैरी  हेल्प चर्च, मीठा झरना, वायु सेना संग्रहालय मुख्य है

कोहिमा, नागालैंड

हरी-भरी पहाड़ों और खूबसूरत लोकेशंस के लिए मशहूर नागालैंड का कोहिमा शहर आज भी देश के ऐसे शहरों में गिना जाता है जहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 19 है। शहर की भीड़ भाड़ और प्रदूषण से दूर यह शहर अपनी नागा संस्कृति सहेजे हुए हैं।

credit: hindimeyatra

कोहिमा अपनी आदिवासी संस्कृति के लिए जानी जाती है, हर वर्ष बड़ी संख्या में पर्यटक इस अनूठी संस्कृति से रूबरू होने के लिए कोहिमा पहुंचते हैं।  सांस्कृतिक पहलू के अलावा, कोहिमा में विभिन्न ऐतिहासिक और प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है। जो इस यात्रा को और भी रोमांचक बना देते हैं।

कोहिमा में घूमने के लिए स्टेट म्यूजियम, एम्पोरियम, नागा हेरिटेज कॉम्प्लेक्स, कोहिमा गांव, दाजुकौ घाटी, जपफू चोती, त्समिनू, खोनोमा गांव, दजुल्की और टायोफा टूरिस्ट गांव शानदार लोकेशन है। कोहिमा अपने रंग-बिरंगे बाजार , पारंपरिक त्योहार और देसी शिल्प कला के लिए भी जाना जाता है।

कुलगाम, कश्मीर

कश्मीर का कुलगाम शहर , मेट्रो सिटीज की भीड़भाड़ और प्रदूषण से दूर एक बेहद ही खूबसूरत और शांत जगह है. कुलगाम का एयर क्वालिटी इंडेक्स 22 है।  जिससे पता चलता है कि यहां की हवा एकदम शुद्ध और ताजी है।

कुलगाम में  आपको बर्फ से ढके पहाड़ और दूर-दूर तक फैले हरे घास के मैदान देखने को मिलते हैं। अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं या एडवेंचर्स एक्टिविटीज लवर है तो कुलगाम आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है यहां की साफ झीलें  और प्राचीन मंदिर आपकी यात्रा को और भी यादगार बनाते हैं।

credit: Pinterest

यहां के सर्वश्रेष्ठ पर्यटक स्थलों में किश्तवाड़ राष्ट्रीय उद्यान, खिलमारी झरना ,यूसमार्ग, हरबल झरना ,अमरनाथ गुफा , कटरा, तंगमार्ग , अनंतनाग, सोनमर्ग जैसे खूबसूरत स्थान शामिल है।

मनाली, हिमाचल प्रदेश

अगर आप बर्फीले पहाड़ों के बीच ऊंचे ऊंचे देवदार के पेड़ों में घूमते हुए ताजी हवा में मौसम का आनंद लेना चाहते हैं तो हिमाचल प्रदेश का मनाली आपके लिए एक बढ़िया लोकेशन है। प्रदूषण से दूर मनाली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 27 है। जिससे पता चलता है कि यहां की हवा कितनी साफ और शुद्ध है।

credit:traveltriangle

सर्दियों के मौसम में यहां का स्नोफॉल पूरे देश में मशहूर है हर साल हजारों लाखों की संख्या में पर्यटक मनाली पहुंचते हैं और एडवेंचरस एक्टिविटीज के साथ स्नोफॉल के बीच स्कीइंग का लुक उठाते हैं। तो यदि आप भी प्रदूषण दूर पहाड़ों के बीच खुलकर सांस लेना चाहते हैं तो मनाली यात्रा का प्लान बना सकते हैं।

कुल्लू, हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश का एक और शहर कुल्लू भी अपनी एयर क्वालिटी के लिए जाना जाता है। यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 50 है। कुल्लू हिमाचल प्रदेश के सबसे मशहूर हिल स्टेशन में से एक है। यहां के खूबसूरत बर्फ के पहाड़ और हरे भरे जंगल हर साल लाखों पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।

credit: bansalnews.

सर्दियों के मौसम में बर्फबारी के समय बड़ी तादाद में पर्यटक यहां बर्फबारी का आनंद लेने पहुंचते हैं। रोमांचक एक्टिविटीज कि शौकीन है तो कुल्लू में आपको रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग और याक  सफारी जैसी रोमांचक एक्टिविटी करने का मौका मिलता है।

इसके अलावा यहां के खूबसूरत लोकेशन जैसे तीर्थन घाटी ,बिजली महादेव मंदिर ,मणिकरण साहिब गुरुद्वारा, कैसधार ,भृगु झील, हनोगी माता मंदिर चंद्रखनी पास आपकी यात्रा को और भी यादगार बना देती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *