जुलाई में बनाए इस स्वर्ग जैसे जगह का प्लान, नजारे देख आने का नहीं करेगा मन

गर्मियों का मौसम लगभग खत्म होने को हैं और जल्द ही मानसून की शुरुआत होने वाली हैं। ऐसे में नेचर लवर्स मानसून में प्रकृति के हरे-भरे नज़ारे को देखने के लिए घूमने के लिए निकल पड़ते हैं।

यदि आप भी इस मानसून किसी ऐसे हिल स्टेशन की तलाश में हैं जहाँ जाकर आप प्रकृति का दीदार कर सके तो आज हम आपको कर्नाटक में स्थित बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन के बारें में बताने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 3 दिन की छुट्टी में घूमे यह जन्नत जैसी हिल स्टेशन, नोएडा से बस 8 घंटे की है दूरी! देखें नजारे

हम बात कर रहे हैं कुर्ग हिल स्टेशन की जिसे भारत का स्कॉटलैंड कहाँ जाता हैं। यह हिल स्टेशन अपने हरे भरे ऊंचे- ऊंचे पहाड़, वॉटरफॉल्स, टी- कॉफ़ी और स्पाइस प्लांटेशन के लिए बेहद फेमस हैं।

इसके साथ ही यहां पर आप एडवेंचर एक्टिविटीज लाइक ग्राफ्टिंग और ट्रैकिंग का भी मजा ले सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SAMATA (@samatanayak)

कैसे पहुंचे

कुर्ग हिल स्टेशन बेंगलुरु से 250 किमी और मैसूर से 118 किमी की दूरी में स्थित हैं। आप बेंगलुरु और मैसूर से ट्रैन से आ सकते हैं और आगे की यात्रा बस से कर सकते हैं।

जिसके लिए आपको बेंगलुरु से कोरबा केएसआरटीसी बस से 460 में और मैसूर से गुड़गांव ₹300 में पहुंच सकते हैं। इसके अलावा आप ऑनलाइन बस बुकिंग भी कर सकते हैं।

किस मौसम में जाए

कुर्ग हिल स्टेशन जाने का सही समय अगस्त और सितंबर को छोड़कर आप कभी भी समय जा सकते हैं आपको यहां पर मौसम अच्छा देखने को मिलेगा।

इसके साथ ही रुकने के लिए आप होम स्टे, होटल के ऑप्शन आसानी से मिल जाते हैं। जिसका अनुमानित खर्चा 700 से 1500 रुपए की रेंज में आएगा और घूमने के लिए  आप स्कूटी या बाइक बुक कर सकते हैं जो की आपको 800 से ₹1000 में आसानी से मिल जाएगी।

कहाँ घूमें

कुर्ग हिल स्टेशन में पर्यटक ओंकारेश्वर मंदिर घूम सकते हैं। इसके साथ ही आप कूर्ग में ब्रह्मगिरी वन्यजीव अभयारण्य की सैर कर सकते हैं यहाँ पर आप विभिन्न प्रकार के जीव और जंतुओं को देख सकते हैं। इसके अलावा राजा सीट पार्क, राजा टॉम, आबे फॉल, मंडलपट्टी पीक, तालकावेरी मंदिर, भागमंडला मंदिर घूमने के लिए जा सकते हैं।

कूर्ग हिल स्टेशन सुगंधित मसालों और कॉफी के बागानों के लिए भी मशहूर है। यहां पर आप झरने, किले, प्राचीन मंदर और तिब्बती बस्तियां घूम सकते हैं।

ये भी पढ़ें 

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *