सिर्फ 5000 रुपये में कर सकते हैं इन 10 जगहों की शानदार ट्रिप, हर जगह की है अलग कहानी!

घूमने फिरने का शौक लगभग हर किसी का होता हैं लेकिन कम बजट के चलते सभी घूमने जाने को लेकर मन मार लेते हैं। ऐसे में अब आपको अपने बजट की चिंता करने की कोई जरुरत नहीं हैं क्योकि आज में आपको कुछ ऐसे सस्ते ट्रिप के बारें में बताने जा रही हूँ जो 5000 रुपए से भी सस्ती हैं। इन जगह में जाकर आप अपने वीकेंड को अच्छे से एन्जॉय कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: जन्नत से कम नहीं है झारखंड का यह जगह, बरसात में गए तो भूल जायेंगे शिमला-मनाली

वाराणसी

उत्तरप्रदेश में स्थित वाराणसी हमारी भारतीय का प्रमुख केंद्र है, यह गंगा नदी के किनारे स्थित है। यहां पर्यटक धार्मिक महत्व के साथ अपने आत्मिक परिवर्तन का अनुभव करते हैं। गंगा घाट पर सुबह और शाम  की आरती देखना पर्यटक के लिए अलग ही अनुभव है।

यहाँ आप विभिन्न प्रकार के पूरी, चाट और बांसीवाली चाय का लुफ्त भी उठा सकते हैं। इसके अलावा यह रुकने के लिए होटल या हॉस्टल 700 से 800 रुपए में आपको मिल जाएंगे। कुल मिलकर यह पर रहने का खर्चा आपको 5000 रुपए से भी कम का आएगा।

कसौली

कसौली हिमाचल प्रदेश में एक खूबसूरत हिल स्टेशन है जो शिवालिक पर्वत श्रृंखला में स्थित है। यहां की शांति और प्राकृतिक सुंदरता बेहद ही मनमोहक हैं।

कसौली में आपको कई विकल्प ठहरने के लिए मिलते हैं, जैसे कि हिल्साइड होटल और रिसॉर्ट। जिनकी कीमतें 1600 रुपये से शुरू होती हैं। यहां की शांति और सुंदरता आपको एक अलग ही अनुभव देंगी।

ऋषिकेश

भारत के उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश अपने योग और एडवेंचर के लिए बेहद मशहूर है। यहां आप गंगा किनारे कैंपिंग कर सकते हैं, रिवर राफ्टिंग का मजा उठा सकते हैं, और कई आश्रमों में योग कर सकते हैं।

ऋषिकेश पहुंचने के लिए आपको  दिल्ली से ऋषिकेश के लिए बस और ट्रेन की सुविधा मिल जाती है। बस का किराया करीब 600-1000 रुपये तक होता है। इसके अलावा यहाँ रुकने के लिए आश्रमों में 700-1000 रुपये प्रति रात के हिसाब से आप ठहर सकते हैं।

जयपुर

राजस्थान का मशहूर शहर जयपुर जिसे पिंक सिटी के नाम से जाना जाता हैं। यहाँ आप हवामहल, सिटी पैलेस और आमेर किला देखने जा सकते हैं। जयपुर में खरीदारी के लिए जौहरी बाजार और बापू बाजार मशहूर हैं।

यहाँ पहुंचने के लिए दिल्ली से जयपुर के लिए बस और ट्रेन की सुविधा है। बस का किराया करीब 1300-1400 रुपये तक होता है। इसके साथ ही जयपुर में सस्ते होटलों और गेस्ट हाउस में 2000-2500 रुपये प्रति रात के हिसाब से ठहर सकते हैं।

पुष्कर

राजस्थान में ही स्थित पुष्कर बेहद ही सूंदर जगह हैं। यहाँ पर पुष्कर की शांत झील और ब्रह्मा मंदिर के दर्शन कर सकते हैं। यहां का कैफे कल्चर भी बहुत सस्ता हैं।

अजमेर से पुष्कर के लिए बस और ऑटो की सुविधा है। जहाँ से पुष्कर का किराया करीब 100 रुपये तक होता है। यह आप सस्ते होस्टल और गेस्टहाउस में 1200-2000 रुपये प्रति रात के हिसाब से ठहर सकते हैं।

मैक्लोडगंज

धर्मशाला के पास स्थित मैकलोडगंज में तिब्बती संस्कृति के लिए प्रसिद्ध हैं। यहाँ आप दलाई लामा मंदिर और भागसूनाग झरना देखने जा सकते हैं। यह पहुंचने के लिए दिल्ली से धर्मशाला के लिए बस की सुविधा है।

बस का किराया करीब 500-600 रुपये तक होता है। यहां के बजट होस्टल और गेस्टहाउस में 1000-1500 रुपये प्रति रात के हिसाब से ठहर सकते हैं।

अल्लेप्पी

केरल का यह छोटा सा शहर अपने बैकवाटर और हाउसबोट राइड्स के लिए प्रसिद्ध है। आप लोकल बोट राइड का  मजा उठा  सकते हैं। यह पहुंचने के लिए कोच्चि से अल्लेप्पी के लिए बस और ट्रेन की सुविधा है। जहां बस का किराया करीब 100-200 रुपये तक होता है। आप सस्ते होटलों और होमस्टे में 1000-1500 रुपये प्रति रात के हिसाब से ठहर सकते हैं।

हम्पी

यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट हम्पी में प्राचीन मंदिरों और खंडहरों  के लिए जाना जाता हैं। यहां आप साइकिल किराए पर लेकर घूम सकते हैं। होस्पेट से हम्पी के लिए बस और ऑटो की सुविधा है। होस्पेट से हम्पी का किराया करीब 50-100 रुपये तक होता है यहाँ  आप सस्ते गेस्टहाउस में 1000-1500 रुपये प्रति रात के हिसाब से ठहर सकते हैं।

पांडिचेरी

फ्रेच कॉलोनी के रूप में मशहूर पांडिचेरी में खूबसूरत बीच, शांत माहौल और सस्ते कैफे का मजा लें सकते हैं। यहां की गलियों में घूमना बहुत ही दिलचस्प है।

यहाँ जाने के लिए चेन्नई से पांडिचेरी के लिए बस और ट्रेन की सुविधा है। जिसका बस का किराया करीब 600-1000 रुपये तक होता है। यहाँ आप सस्ते होटलों और गेस्टहाउस में 1000-1500 रुपये प्रति रात के हिसाब से ठहर सकते हैं।

 उज्जैन

मध्यप्रदेश में स्थित उज्जैन जिसे महाकाल की नगरी भी कहा जाता हैं। यहाँ महाकालेश्वर 12 ज्योतिर्लिंग में एक हैं। यहाँ आप महाकाल के  दर्शन के साथ ही उज्जैन का प्राचीन इतिहास को एक्स्प्लोर कर सकते हैं।

यहाँ पहुंचने के लिए इंदौर से उज्जैन के लिए बस और ट्रेन की सुविधा है। बस का किराया करीब 700-800 रुपये तक होता है।

रहने की जगह: सस्ते होटलों और धर्मशालाओं में 1000-1500 रुपये प्रति रात के हिसाब से ठहर सकते हैं।

दार्जिलिंग

पक्षिम बंगाल में स्थित दार्जलिंग बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक हैं। यहाँ आप चाय के बागानों और टॉय ट्रेन की सवारी के साथ दार्जिलिंग की खूबसूरत वादियों का आनंद लें सकते हैं।

यहाँ जाने के लिए जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग के लिए बस और शेयर टैक्सी की सुविधा है। किराया करीब 1000-1200 रुपये तक होता है। जहाँ आप होमस्टे और बजट होटलों में 2000-2500 रुपये प्रति रात के हिसाब से ठहर सकते हैं।

ये भी पढ़ें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *