इन 5 बजट फ्रेंडली जगहों पर बनाएं घूमने का प्लान, परिवार संग लीजिए समर वेकेशन आनंद! बच्चे हो जायेंगे खुश

Summer Vacation Destinations: भारत के अधिकांश जगहों पर गर्मियां आ चुकी हैं, स्कूलों में बच्चों की समर वेकेशन भी हो चुकी है। ऐसे में इसका मतलब है कि परिवार के साथ छुट्टियां मनाने का समय आ गया है।

लेकिन अगर आप बजट की चिंता कर रहे हैं, तो घबराएं नहीं। भारत में कई खूबसूरत जगहें हैं जहाँ आप कम खर्च में भी मज़ेदार वेकेशन प्लान कर सकते हैं।

ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ 5 ऐसी ही बजट फ्रेंडली जगहों के बारे में बताने जा रहे है जहाँ जाकर आप अपने पूरी फॅमिली के साथ समर वेकेशन एन्जॉय कर सकते है।

ये भी पढ़ें: अरुणाचल की ये जगहें बनाएगी आपका समर वेकेशन यादगार, घूम आइए ये बेहतरीन ठंडी जगहें

कसोल, हिमाचल प्रदेश

पार्वती नदी के किनारे मौजूद कसोल हिमालय प्रदेश का बेहद ही खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, यही के नज़ारे इतने मनोरम है कि आपको ट्रिप से वापस लौटने का मन नहीं करेगा।

यहाँ आप हिप्‍पी कल्‍चर, तरह तरह के कैफे, चिर देवदार के जंगल में ट्रैकिंग आदि का आनंद उठा सकते है।

नैनीताल, उत्तराखंड

अपने प्राकृतिक सौंदर्य को लेकर हिमालय की वादियों में बसा उत्तराखंड का नैनीताल पर्यटकों की खास पसंद हैं। गर्मी के दिनों में बहुत से लोग नैनीताल घूमने की प्लानिंग करते हैं।

नैनीताल की खूबसूरती देख हर किसी का मन प्रफुल्लित हो जाता है, यह घूमने और वक्त बिताने के लिए एक शानदार जगह है। यहां फैमिली के साथ आप क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।

मसूरी, उत्तराखंड

मसूरी को पहाड़ों की रानी कहा जाता है और उत्तराखंड में बसा एक बेहद ही खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन है। आप यहाँ केम्प्टी फॉल्स, गन हिल, लेक मसूरी और मॉल रोड घूम सकते हैं।

उदयपुर, राजस्थान

राजस्थान का उदयपुर अपने झीलों के लिए जाना जाता है, इसके साथ ही यह शहर भव्य महलों, जीवंत संस्कृति, स्वादिष्ट भोजन और शांत वातावरण के लिए भी टूरिस्ट के बीच काफी लोकप्रिय है।

हर साल देश विदेश से लाखों टूरिस्ट उदयपुर घूमने आते है, आप यहाँ पिछोला झील, सिटी पैलेस, जग मंदिर और लेक पैलेस घूम सकते हैं।

दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल

बजट में हिल स्टेशन की यात्रा के लिए पश्चिम बंगाल के उत्तर पश्चिमी खूबसूरत शहर दार्जिलिंग की यात्रा एक बेहतरीन चॉइस हो सकता है, पहाड़ों की हरियाली और गर्मी में भी ठंडे वातावरण का लुत्फ उठाने के लिए दार्जिलिंग एक बहुत ही बेहतरीन जगह है।

शिमला मनाली की भीड़ से दूर दार्जिलिंग सुंदर पहाड़ी क्षेत्र, ठंडी हवाओं के बीच सुकून से छुट्टी बिताने का मौका देता है। यहां आप परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ घूमने आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें: मई के महीने में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें, फैमिली के साथ कीजिए यादगार ट्रिप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *