मई के महीने में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें, फैमिली के साथ कीजिए यादगार ट्रिप

Places To Visit In May: इस वक्त भारत के अधिकांश हिस्सों में गर्मियां तेज है, सभी तरफ तापमान चरम पर पहुंच चूका है। बच्चों के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी चल रही है, ऐसे में सभी लोग कही न कही अपने फॅमिली के साथ ट्रिप प्लान कर रहे है।

ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसे बेहतरीन जगहों की जानकारी लेकर आए है जहां आप इस समर वेकेशन में अपनी छुटियाँ एन्जॉय कर सकते है और अपनी फॅमिली के लिए एक शानदार और यादगार ट्रिप बना सकते है।

तो चलिए जानते है आखिर मई के महीने में आप भारत के किन खूबसूरत जगहों की यात्रा कर सकते है –

ये भी पढ़ें: अरुणाचल की ये जगहें बनाएगी आपका समर वेकेशन यादगार, घूम आइए ये बेहतरीन ठंडी जगहें

नैनीताल, उत्तराखंड

गर्मी के दिन में आप हरियाली और ठंडी जगह की सैर करना चाहते हैं तो नैनीताल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता हैं। मई के महीने में यहां का सूंदर नजारा, बड़े बड़े पहाड़ और नदियां आपके मन को मोह लेंगी। यहाँ पर आप  नैनी झील, मॉल रोड, स्नो व्यू प्वाइंट और बॉटनिकल गार्डन को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

पंचमढ़ी हिल्स, मध्य प्रदेश

हमारे देश का दिल मध्यप्रदेश में अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो मई के महीने में गर्मी से राहत पाने के लिए आप मध्य प्रदेश के खूबसूरत हिल स्टेशन पंचमढ़ी में जा सकते हैं। यहाँ पर स्थित खूबसूरत वादियां पहाड़, वॉटर फॉल, पांडव गुफा और सतपुरा नेशनल पार्क में परिवार के साथ पूरा मजा उठा सकते हैं।

लैंसडाउन

उत्तराखंड राज्य में ही स्थित लैंसडाउन एक ऐसा खूबसूरत शहर है जो गर्मी की छुट्टियों के लिए एक बेस्ट जगह है। ये जगह टूरिस्टो  के लिए  ब्रिटिश काल से ही बहुत फेमस जगह रही हैं। यहाँ के बर्फ से ढके पहाड़ों और हरे जंगलों के बीच लैंसडाउन अपनी प्राकतिक सुंदरता से अपनी और लोगो को खींचता हैं।

बीर बिलिंग

यदि आप हिमाचल प्रदेश में घूमने जाने का सोच रहे हैं तो शिमला मनाली की जगह आप हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत शहर बीर बिलिंग को घूम सकते हैं। यह शहर एड्वेंचर के लिए बेस्ट है। यह पर आप पैराग्लाइडिंग कर सकते हैं। दुनिया भर में पैराग्लाइडिंग के लिए एक बेहतरीन जगह है। यहाँ आप अपने परिवार के साथ अच्छी-अच्छी एक्टिविटीज भी कर सकते हैं।

तवांग

अरुणाचल प्रदेश में स्थित तवांग एक खूबसूरत शहर है जो की भारतीय चीन सीमा के पास आता हैं। जो पर भारत का सबसे बड़ा बौद्ध मैथ हैं। इसके साथ ही यह आपको सूंदर पहाड़, मठ, झरने, प्रकति को पास से देखने को मिलेगा।

रूपकुंड, उत्तराखंड

यदि आप दोस्तों के साथ गर्मी में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो उत्तराखंड में स्थित रूपकुंड भी बहुत अच्छी जगह में एक हैं। ये उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित एक हिम झील है।

यहाँ के बारें में ऐसा बताया जाता  हैं कि साल 1942 में यहां पर बहुत सारे कंकाल पाए गए थे, तब से इस झील को कंकाल झील के नाम से भी जाना जाता है। इस झील के आसपास आपको मंदिर, झरने, पहाड़ और जंगल देखने को मिलेंगे। 

ये भी पढ़े

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *