कटरा के आसपास हैं ये 5 बेहद खूबसूरत जगह, मां वैष्णो देवी के दर्शन के बाद घूमने का बना सकते हैं प्लान
Places to Visit Near Katra: हर साल लाखों की संख्या में भक्त जम्मू स्थित माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाते है, अक्टूबर से जून तक का महीना यहाँ दर्शन करने के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है।
ऐसे में अगर आप भी हाल ही में वैष्णो देवी के दर्शन का प्लान बना रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज हम आपको कटरा के आसपास की कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे है जहाँ आप दर्शन के बाद बेहतरीन पल बिता सकते है।
ये भी पढ़ें: दर्शन करने जा रहे मथुरा-वृंदावन! घर के लिए जरूर लेकर आये ये 2 चीजें, माना जाता है शुभ
झज्जर कोटली
वैष्णो देवी जाने वालों के लिए झज्जर कोटली एक बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस है, यह एक पॉपुलर पिकनिक स्पॉट है जहाँ आप अपने परिवार के साथ कुछ वक्त बिता सकते है।
यह कटरा से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित है।
लेक मानसार
मंदिरों के शहर जम्मू में घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए मानसर झील आकर्षण का केंद्र है, कटरा से यहाँ की दूरी लगभग 30 किलोमीटर है।
यह झील एक बड़े एरिया में फैला हुआ है जो कि लगभग एक मील से अधिक लंबी और आधा मील चौड़ी है। गहरे जंगलों, छोटे उद्यानों, मंदिरों और पहाड़ियों से घिरा यह जगह आपके लिए एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है।
बाग-ए-बाहु
बाग-ए-बाहु जम्मू का नया आकर्षण केंद्र है और एक बड़ा ही अनूठा सा जगह है। यह कटरा से लगभग 45 किलोमीटर दूर स्थित है।
यह एक पार्क है जो बाहु किले के अंदर स्थित है, इस बाग कि संरचना और प्राकृतिक सुंदरता इतनी अनोखी है कि मन मयूर नृत्य करने लगता है। इस पार्क में विशाल लॉन, भव्य और बड़े बड़े फव्वारे, एक सुंदर झील, पत्थर से बनी खूबसूरत मूर्तियां हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर लेती हैं।
इसके ठीक बगल से तवी नदी गुजरती है जो यहाँ के नजारों को और भी अधिक मनोरम बनाता है, बाग-ए-बहु में भारत का सबसे बड़ा पानी के नीचे का मछली घर भी है।
पटनीटॉप
यह एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है जहाँ जाने के लिए आपको कटरा से लगभग 2 घंटे का वक्त लगेगा, समुद्र तल से लगभग 6640 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह जगह आपको किसी फिल्मी दिखने वाले वादियों के बीच लेकर जाएगी।
पटनीटॉप का माहौल बेहद ही सुकून पहुंचाता है, यहां की खूबसूरत वादियां, हरियाली पर्यटको को काफी आकर्षित करती हैं। यहाँ आप पैराग्लाइडिंग, ट्रेकिंग और गोल्फिंग भी कर सकते हैं।
सनासर
पटनीटॉप से यह जगह 20 कि.मी की दूरी पर स्थित है, कटरा से आने में आपको लगभग 3 घंटे का वक्त लगेगा। दरअसल यहाँ दो खूबसूरत गांव हैं, एक सना और दूसरा सर। चूंकि दोनों एक दूसरे से काफी नजदीक हैं, इसलिए इनका नाम एकसाथ लिया जाता है।
वैसे तो यह जगह आम पर्यटकों से छुपी हुई है लेकिन यहाँ के नज़ारे और यहाँ का सुकून सिर्फ वही समझ सकते है जो भीड़ भाड़ से दूर किसी शांति वाले जगहों पर घूमना पसंद करते है।
गर्मियों के दौरान, यहां आप पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलूनिंग, और घुड़सवारी जैसी एड्रेनालाइन-पंपिंग एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
- नैनीताल जा रहे तो नोट कीजिए ये 5 सस्ते होटल्स! मात्र 130 रुपये में रहने की व्यवस्था; मिल जायेगा डबल बेड
- लखनऊ गए तो इन 5 जगहों का ज़ायकों को गलती से भी न करें मिस;
- गोवा क्यों जाना जब हमारे मध्य प्रदेश में ही स्थित है मिनी गोवा, नजारे देख नहीं होगा विश्वास
- कभी डाकुओं का था बसेरा, आज है सबसे फेमस टूरिस्ट प्लेस; नजारे देख हैरान रह जायेंगे