भागदौड़ से ब्रेक चाहिए? तो नैनीताल के पास स्थित इस जगह का बना लीजिए प्लान

आज की तेज़ रफ्तार जिंदगी में हर किसी को सुकून के कुछ पल चाहिए। घर की चारदीवारी में ये सुकून मिलना मुश्किल हो सकता है, तो सवाल उठता है कि इंसान आखिर जाए कहां?

आपकी टेंशन को खत्म करने के लिए हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे हैं, जो आपको प्रकृति की गोद में ले जाएगी—और जहां आपको मिलेगा नेचुरल सुकून। जी हां, हम बात कर रहे हैं नैनीताल की।

नैनीताल: सुकून का ठिकाना

अगर आप नैनीताल नहीं गए हैं, तो आपको ज़रूर यहां जाना चाहिए। यहां का हर कोना आपको इस भागदौड़ भरी जिंदगी से राहत देने का अहसास कराएगा।

भीमताल लेक: नैनीताल की सबसे खूबसूरत झील

नैनीताल से सिर्फ 23.9 किलोमीटर दूर, भीमताल झील आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। चारों तरफ पहाड़ों से घिरी यह झील न केवल देखने में बेहद सुंदर है, बल्कि यहां का शांत वातावरण आपकी सारी टेंशन को गायब कर देगा।

झील में बोटिंग करना यहां की सबसे बड़ी आकर्षण है, और आप इसके पानी में अपनी सारी परेशानियों को बहता हुआ महसूस करेंगे।

भीमताल का जादू

यह झील ओवल (अंडाकार) आकार की है, जिसकी गहराई करीब 22 मीटर है। झील के बीच में एक छोटा सा द्वीप है, जहां एक मंदिर भी बनाया गया है।

चाहे आप फोटोग्राफी के शौकीन हों या एडवेंचर पसंद करते हों, यह जगह सबके लिए परफेक्ट है। ट्रैकिंग और हैकिंग के रास्ते भी यहां मौजूद हैं, जो एक्सप्लोरर्स को बेहद पसंद आएंगे।

छुट्टियों का बेस्ट टाइम

सितंबर से दिसंबर के बीच, भीमताल की सुंदरता अपने चरम पर होती है। आसमान में तैरती ओस की घटाएं और ठंडी हवाएं इस जगह को किसी स्वर्ग से कम नहीं बनातीं।

तो, अगर आप अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी से सुकून चाहते हैं, तो नैनीताल और भीमताल की सैर प्लान करें। यकीन मानिए, ये जगहें आपको जिंदगी के सबसे खूबसूरत पलों का तोहफा देंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *