वीकेंड पर बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो उत्तराखंड के ऑफबीट टूरिस्ट प्लेस देंगे आपको यात्रा का असली मजा
अगर आप दिल्ली एनसीआर, और चंडीगढ़ के एरिया में रहते हैं और दो या तीन दिन की छुट्टी के लिए एक छोटी सी ट्रिप प्लान करना चाहते हैं। तो उत्तराखंड एक अच्छा टूरिस्ट प्लेस का विकल्प है. उत्तराखंड की खूबसूरती वैसे तो पूरी दुनिया में मशहूर है और यहां के टूरिस्ट डेस्टिनेशन जैसे नैनीताल और मसूरी में साल भर पर्यटकों का ताँता लगा रहता है।
लेकिन उत्तराखंड में कुछ ऐसे ऑफबीट ट्रैवल डेस्टिनेशन भी है जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। इस वजह से यहां की खूबसूरती बिल्कुल अनछुई है । साथ ही दो या तीन दिन के छोटे से ट्रिप के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।
इसके अलावा आपको बता दें उत्तराखंड की ये लोकेशन एडवेंचर्स एक्टिविटीज लवर के लिए जन्नत से कम नहीं है। इन खूबसूरत डेस्टिनेशन में से कुछ का तो नाम शायद आपने पहली बार सुना हो.
पियोरा
समुद्र तल से 6600 फीट की ऊंचाई पर स्थित, पियोरा उत्तराखंड के छुपे हुए खजाने में से एक है। यह लोकेशन अल्मोडा और नैनीताल के बीच स्थित है। उत्तराखंड की यात्रा करने वाले अधिकतर लोग इस टूरिस्ट प्लेस के बारे में नहीं जानते हैं जिस वजह से यह लोकेशन अभी भी प्रकृति के बहुत नजदीक है।
यह स्थान कुमाऊं क्षेत्र में स्थित हिमालय श्रृंखला के जंगलों के साथ-साथ अपने शानदार सेब और बेर के बगीचों के लिए प्रसिद्ध है। इस स्थान की यात्रा करने के बाद आपको प्रकृति से गहरे संबंध का एहसास होगा ।
यहां की खूबसूरत घाटियां , चारागाह हरे भरे जंगल और दूर-दूर तक फैली शांति मन को बहुत सुकून देती है। तो अगली बार अगर आपको दो या तीन दिन की छुट्टी में एक ऐसी शांत जगह पर जाना है जहां आप दोस्तों के साथ ट्रैक करते हुए जंगलों और घाटियों का मजा लेना चाहते हैं तो इस लोकेशन को अपनी ट्रैवल डायरी में नोट कर ले।
अस्कोट
उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले की डीडीहाट तहसील में स्थित अस्कोट नामक स्थान के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। उत्तराखंड का यह छुपा खजाना लगभग 80 से अधिक क़िलों से घिरा हुआ करता था। लेकिन आज के समय में यहां पर आपको केवल उनके लोग के अवशेष हीदेखने को मिलते हैं।
अस्कोट प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए प्रारंभिक बिंदु के रूप के रूप में जाना जाता है। अस्कोट के मनमोहक दृश्य और मंत्रमुग्ध कर देने वाले झरने इसके आकर्षण को बढ़ाते हैं। इसलिए, इस स्थान पर जाने से आपको एक शांत और प्रकृति की गोद में एक बढ़िया वेकेशन इंजॉय करने का अवसर देता है।
हर्षिल घाटी
हर्षल घाटी उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र के अनछुए टूरिस्ट प्लेस के रूप में जाना जाता है। हर्षिल का खूबसूरत गाँव अपने प्राकृतिक दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है। गंगोत्री तीर्थ यात्रा मार्ग के बीच में भागीरथी तट के किनारे बसी है अद्भुत लोकेशन आपको एक अलग ही दुनिया में पहुंचा देती है।
इस खूबसूरत लोकेशंस पर आप दिल्ली से 12 घंटे की सड़क यात्रा द्वारा पहुंच सकते हैं। उसके अलावा यह उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से केवल 220 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
धारचूला
शांत और प्राकृतिक सुंदरता में डूबा हुआ यह गांव पिथौरागढ़ जिले में स्थित है। धारचूला में सभी दिशाओं से घेरने वाली खूबसूरत पहाड़ियों के बीच बसा यह गाँव शहर के भीड़ भाड़ और शोर शराबी से दूर मन की गहराइयों में उतरने वाली अद्भुत शांति प्रदान करता है।
उत्तराखंड में वैसे तो नैनीताल और मसूरी को पूरी दुनिया जानती है लेकिन धारचूला अपनी अद्वितीय प्राकृतिक सुंदरता के मामले में उन सभी से आगे निकल जाता है। यहां के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में आध्यात्मिक मानसरोवर झील , ओम पर्वत और चिक्रिला बांध हैं। प्रकृति के छुपाए खजाने से भारत यह गांव और इसकी सुंदरता वास्तव में देखने लायक हैं।