50 रुपए की खाने की प्लेट 600 में होटल और 400 किराया, 5 हजार में ऐसे घूमें पूरा नैनीताल

धीरे-धीरे गर्मी का मौसम निकल कर मानसून नजदीक आ रहा हैं। ऐसे में घूमने के शौकीन वाले व्यक्ति इस आखरी गर्मी का मजा लेने के लिए नैनीताल का ट्रिप का मजा कम बजट में कर सकते हैं।  तो आइए जानते हैं, कैसे कर सकते हैं आप नैनीताल का बजट फ्रेंडली ट्रिप।

कितना खर्च होगा?

यदि आप नैनीताल में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे पहले जान लें कि आपके पास 4000 से 5000 रुपए होने चाहिए। इतने बजट में आप आराम से नैनीताल घूम सकते हैं। यहाँ खाने-पीने के लिए भी स्ट्रीट फूड सस्ते में मिल जाता है।

50 से 100 रुपए की प्लेट में आप यहाँ के लोकल फूड का मजा ले सकते हैं। आइए जानते हैं कि नैनीताल जाने और वहाँ ठहरने के लिए कितना खर्चा होगा।

कैसे शुरू करें ट्रिप?

अगर आप दिल्ली से हैं, तो सबसे पहले आपको दिल्ली से काठगोदाम की ट्रेन पकड़नी होगी, जिसका किराया 300 से 400 रुपए के बीच होगा। काठगोदाम पहुँचकर आप बस से नैनीताल जा सकते हैं, जिसका किराया 90 से 100 रुपए के बीच होगा।

होटल और खाने का खर्च

नैनीताल पहुँचकर आप 800 से 900 रुपए में होटल ले सकते हैं। अगर आप सस्ते में रहना चाहते हैं, तो 300 से 400 रुपए में हॉस्टल भी मिल सकते हैं। खाने के लिए 100 से 150 रुपए में अच्छा खाना मिल जाता है और स्ट्रीट फूड का तो मजा ही अलग है।

नैनी लेक का ले आनंद

पहले दिन नैनीताल पहुँचकर एक दिन आराम करें, फिर अगले दिन नैनी लेक जाएं। बोटिंग करना यहाँ का सबसे प्रमुख आकर्षण है, जिसका चार्ज 100 रुपए है।

नैना देवी मंदिर

बोटिंग के बाद आप नैना देवी मंदिर के दर्शन कर सकते हैं। यह मंदिर चारों ओर खूबसूरत वादियों से घिरा है और यहाँ की मान्यता है कि यहाँ सच्चे मन से मांगी गई मुरादें पूरी होती हैं। पहले दिन इतना घूमना पर्याप्त रहेगा, अब होटल लौटकर आराम करें और अच्छी नींद लें।

नैनीताल चिड़ियाघर

अगले दिन सुबह नैनीताल चिड़ियाघर जाएं। यहाँ कई तरह के जानवर और पक्षी देखने को मिलेंगे। अगर आपको पशु-पक्षियों से प्रेम है, तो यहाँ आकर आप और भी खुश हो जाएंगे।

स्नो व्यू पॉइंट की सुंदरता

चिड़ियाघर के बाद “स्नो व्यू पॉइंट” जाएं। यहाँ की हसीन वादियाँ, आसमान को छूते बादल और ठंडी हवाएं आपके दिल को सुकून देंगी। यहाँ पहुँचकर अपने नाम को जोर से पुकारना न भूलें।

नैनीताल की इस बजट ट्रिप में आप सिर्फ 4000 से 5000 रुपए खर्च कर सकते हैं और ढेर सारी यादें बना सकते हैं। तो, इस आखरी गर्मी में नैनीताल की ठंडी वादियों का मजा लीजिए।

ये भी पढ़ें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *