3 दिन की छुट्टी में घूमे यह जन्नत जैसी हिल स्टेशन, नोएडा से बस 8 घंटे की है दूरी! देखें नजारे
Hill Station Near Noida: अगर आप अपनी भागदौड़ वाली लाइफ से थोड़ा विराम लेकर कही घूमने का सोच रहे है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आज हम आपके साथ एक ऐसे खूबसूरत जगह के बारे में जानकारी साझा करने जा रहे है जहाँ आप नोएडा से एक यादगार ट्रिप कर सकते है।
यह जगह नोएडा से करीब 360 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, अगर आप ड्राइव करके जाते है तो आप आसानी से 8-9 घंटे में सफर तय कर सकते है। तो चलिए आपको बताते है इस बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में –
ये भी पढ़ें: दिल्ली के करीब लीजिए गोवा का मजा, सोशल मीडिया पर वायरल है यह मिनी गोवा!
हिमाचल में बसा खूबसूरत हिल स्टेशन
हम जिस जगह के बारे में बात कर रहे है उसका नाम है चैल, हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित चैल एक बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। समुद्र तल से 2,250 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस जगह की सुंदरता और शांति हर किसी का मन मोह लेती है।
यह स्थान अपने घने देवदार और चीड़ के जंगलों, ठंडी हवाओं और सुरम्य दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है। चैल को कभी पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह ने अपने ग्रीष्मकालीन अवकाश के लिए विकसित किया था और आज यह एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बन चुका है।
View this post on Instagram
8 घंटे की बेहतरीन यात्रा
अगर आप नोएडा या इसके आसपास में रहते है तो यहाँ से चैल की दूरी महज 350 किलोमीटर है, जिसे आप 8 घंटे में आसानी से तय कर सकते हैं। पहाड़ी मार्ग पर गाड़ी चलाने का रोमांच और रास्ते में दिखते सुंदर नजारे आपकी यात्रा को और भी खास बना देंगे।
चैल के प्रमुख आकर्षण
1. चैल पैलेस
महाराजा भूपिंदर सिंह द्वारा बनवाया गया यह पैलेस अब एक हेरिटेज होटल में बदल चुका है। यहां के शानदार वास्तुकला, भव्य कमरे और हरे-भरे बागान किसी भी पर्यटक को आकर्षित करने के लिए पर्याप्त हैं।
2. चैल क्रिकेट ग्राउंड
चैल में स्थित यह क्रिकेट ग्राउंड दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट ग्राउंड है। समुद्र तल से 2,444 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह मैदान हर क्रिकेट प्रेमी के लिए एक खास आकर्षण है।
3. चैल वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी
प्रकृति प्रेमियों के लिए यह स्थान एक जन्नत से कम नहीं है। यहां विभिन्न प्रकार के वन्य जीव-जंतु और पक्षी देखे जा सकते हैं। यह सैंक्चुअरी आपके वन्य जीवन के अनुभव को और भी रोमांचक बना देती है।
4. काली टिब्बा
यह एक प्रसिद्ध मंदिर है जो देवी काली को समर्पित है। इस मंदिर से आपको चैल और उसके आसपास के इलाके का मनमोहक दृश्य देखने को मिलता है। यहां से सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा अद्भुत होता है।
दोस्तों अगर आप 2 से 3 दिनों के लिए किसी बेहतरीन जगह पर अपना शांत वक्त बिताने चाहते है तो यह एक परफेक्ट लोकेशन है। नोएडा से बस 8 घंटे की दूरी पर स्थित यह हिल स्टेशन आपको प्रकृति की गोद में सुकून और ताजगी का अहसास कराएगा। तो अपनी अगली छुट्टी में चैल की यात्रा का प्लान बनाएं और इस जन्नत जैसे हिल स्टेशन के नजारों का आनंद लें।
ये भी पढ़ें:
- हर पल होगा सुहाना! बस मानसून के दौरान बनाए इन 5 जगहों पर घूमने का प्लान
- मानसून के समय जन्नत बन जाती है यह राज्य! खूबसूरती देखते ही बनती है
- महाभारत काल का है यह किला और यहाँ की खाई, अब भी मौजूद है तब की निशानियां
- ये है नेपाल में घूमने के लिए 5 बेस्ट जगहें, जरूर करें इन जगहों की यात्रा! जानें क्या है खास?