लवर्स पॉइंट से लेकर रंग बदलने वाली झील और चाय बगान! नैनीताल ट्रिप पर इन जगहों को गलती भी न करें मिस

सर्दियां आने वाली है और लोग अलग-अलग डेस्टिनेशन सर्च करने में लगे हुए होंगे कि वह आखिर इस सर्दियों में घूमने कहां जाए। वैसे तो हम आपको कई सारी जगह के बारे में बताते ही रहते हैं कि फैमिली फ्रेंड्स इन सब के साथ आपको किस जगह पर घूमना चाहिए, पर हम आपको आज कपल्स के लिए भी खास जगह बताने वाले हैं जो की नैनीताल में है।

वहां का खूबसूरत नजारा कपल्स का मन मोह लेगा। वैसे तो घूमने के लिए कई सारी जगह है पर नैनीताल की बात ही अलग है सर्दियों के मौसम में यहां पर घूमना तो कई सारे लोगों का ड्रीम है।

लवर्स पॉइंट

नैनीताल शहर से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर नैनीताल कालाढूंगी मोटर मार्ग में बाहर पत्थर में लवर पॉइंट है। जहां का सबसे खास नजारा है सनसेट,, कपल्स जब साथ में सनसेट देखते हैं तो यह नजारा उनके मन को छू जाता है।

कपल्स इस नजारे को बड़े शौक से देखते हैं और जब आप इस जगह पर जाओगे तो आपको ज्यादातर कपल्स ही दिखाई देंगे। क्योंकि कपल्स का मानना है कि यह नजारा उनके लिए बहुत ही यादगार बन जाता है।

वैसे यहां पर कोई रूल्स नहीं है कि आप कपल है तभी आप इस जगह पर जा सकते हैं आप अपनी फैमिली फ्रेंड्स के साथ भी जा सकते हैं लेकिन यहां पर ज्यादातर कपल्स ही होते हैं।

खुप्रताल

नैनीताल से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर खूबसूरत पहाड़ियों से घिरा खुप्रताल झील एक लोकप्रिय स्थल है। इस झील को रंग बदलने वाली झील भी कहते हैं क्योंकि यह साल में कई बार अपने पानी का रंग बदलती है जो की काफी मनमोहक लगता है। कपल्स यहां पर भी आते हैं और अपना समय व्यतीत करते हैं।

मुत्तेश्वर

नैनीताल से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है बहुत ही मनमोहक स्थान है यहां की पहाड़ियों में बसा हुआ मुत्तेश्वर उत्तराखंड का एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है।

यहां पर भगवान शिव का प्राचीन मन्दिर स्तिथ है । इसके पास चट्टानों का समूह है और इसे चौली की जाली भी कहा जाता है । हिमालय के पीछे से उगता सूरज का मनमोहक नजारा लोगों को बहुत पसंद आता है और यह नजारा ही इस जगह को सुंदर बनाता है।

भीमताल

नैनीताल से 22 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद भीमताल अपनी खूबसूरत झील के लिए जाना जाता है, इस झील के बीचो-बीच टापू पर बना मछली घर बेहद खूबसूरत है। यहां पर सिर्फ नाव के द्वारा ही आया जा सकता है।

पंगोट

पंगोट हिलस्टेशन जो की नैनीताल से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यहां का सुहाना मौसम और हरियाली लोगों के दिल को छू जाती है यहां का नजारा बहुत ही खूबसूरत है।

श्यामखेत

उत्तराखंड के नैनीताल में लगभग 17 किलोमीटर की दूरी पर श्याम खेत की एक सुंदर चाय की बागान है। जहां पर चाय के साथ-साथ आप सुंदर प्राकृतिक का भी आनंद ले सकते हैं। यह चारों तरफ सुंदर पहाड़ों से घिरा हुआ है और यह नजारा देखने के लिए साल भर लोगों की भीड़ जमी रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *