राजस्थान की कला और संस्कृति का उम्दा प्रदर्शन, इस दिन से शुरू हो रहा है सबसे खास सांभर फेस्टिवल
पूरे विश्व इस हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक राजस्थान घूमने के लिए आते है, राजस्थान अपनी सभ्यता, संस्कृति, परिधान और जायकेदार व्यंजन के लिए टूरिस्ट के बीच काफी जाना जाता है।
इसी सभ्यता को टूरिस्ट के बीच और अधिक प्रमोट करने के उदेश्य से राजस्थान सरकार और वह की टूरिज्म विभाग हर साल कई छोटे-बड़े त्यौहार और उत्सव का आयोजन कराती है। इन्हें आयोजनों में से एक है यहाँ का सांभर फेस्टिवल।
सांभर फेस्टिवल 2024
अगर आप भी राजस्थान की सभ्यता और संस्कृति से रूबरू होना चाहते हैं तो इस फेस्टिवल में आपको जरूर शामिल होना चाहिए। राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से सांभर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।
इस फेस्टिवल में आपको राजस्थानी सभ्यता, संस्कृति और खान-पान सहित परम्पराओं व विरासत को करीब से देखने का मौका मिलेगा। तो आइए सांभर फेस्टिवल 2024 के बारे में आपको विस्तार से बताते है –
सांभर फेस्टिवल इस साल 26 जनवरी से लेकर 28 जनवरी तक सेलिब्रेट किया जायेगा, तीन दिवसीय सांभर फेस्टिवल का आयोजन राजस्थान के खूबसूरत सांभर में ही किया जायेगा।
सांभर फेस्टिवल के आकर्षण
सांभर फेस्टिवल के तीन दिवसीय मेले में एक से बढ़कर एक आयोजन किए जाते हैं। यहां गीत-संगीत के रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसमें प्रमुख हैं कव्वाली, लोक गीत, लोक संगीत, टॉक शो इत्यादि। इन आयोजनों में राजस्थान के रंगीन लिबास में युवक-युवतियां नजर आते हैं।
इतना ही नहीं यहाँ कई तरह के एडवेंचर का भी मजा टूरिस्ट ले पाते है, बाइक राइडिंग थ्रिल से लेकर पैरासेलिंग समेत कई अन्य चीजें कर सकते है। यहाँ आप पतंगबाजी, कैमल राइडिंग, बर्ड वाचिंग, नाईट स्टार गेजिंग, लेक विजिट आदि का रोमांच ले सकते है।
बेहद खास है सांभर झील
राजस्थान में स्थित यह झील भारत की सबसे बड़ी अंतर्देशीय नमक की झील है, इसे साल्ट लेक भी कहा जाता है। खास बात है कि यह लेक फ्लेमिंगो और अन्य पक्षियों का घर है जो उत्तरी एशिया से पलायन करते है।
सुंदर गुलाबी फ्लेमिंगो, सारस, पेलीकान, रेडशेंकस, टिटिहरी और काले पंखों वाला स्टिल्स यहाँ देखने लायक होता है।
सांभर तक कैसे पहुंचें?
जयपुर मुख्य शहर से सांभर की दूरी लगभग 80 किलोमीटर है, आप यहाँ आसानी से पहुंच सकते है। आप रेल या प्लेन जैसे भी हो जयपुर पहुंच जाए और वह से सांभर के लिए कोई टैक्सी या बस ले सकते है।