इन 3 हिल स्टेशनों पर शनिवार-रविवार कीजिए पूरी मस्ती, मंडे को रिचार्ज होकर ऑफिस लौटें!
इन दिनों दिल्ली में भीषण गर्मी के चलते ज्यादा लू चल रही हैं ऐसे में काम काजी व्यक्ति शनिवार-रविवार के वीकेंड में किसी ठंडी जगह में जाकर सैर कर सकते हैं। दिल्ली के थोड़ी सी दुरी में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश हैं जहाँ आप कम समय में ही घूमकर बापस ऑफिस ज्वाइन कर सकते हैं। तो चलिए जानते है कुछ हिल स्टेशन के बारें में जहाँ आप जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें : कटरा के आसपास हैं ये 5 बेहद खूबसूरत जगह, मां वैष्णो देवी के दर्शन के बाद घूमने का बना सकते हैं प्लान
नैनीताल
उत्तराखंड के कुमाऊं में स्थित नैनीताल बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन हैं जहाँ दुनिया भर से टूरिस्ट यहाँ पर अपना वीकेंड बनाने आते हैं। इस स्टेशन में आप बोटिंग का मजा ले सकते हैं और झील के किनारे बैठ कर इस सूंदर नज़ारे को देख सकते हैं। नैनीताल पर आप झील, नैना देवी मंदिर और चिड़िया की भी सैर कर सकते हैं।
कानाताल हिल स्टेशन
कानाताल हिल स्टेशन दिल्ली के पास उत्तराखंड के देहरादून पर स्थित हैं। इस हिल स्टेशन को सीक्रेट हिल स्टेशन के नाम से भी जाना जाता हैं। यहां आप कैंपिंग और ट्रैकिंग कर सकते हैं, और खूबसूरत वादियां का मजा ले सकते हैं।
औली
उत्तराखंड में स्थित औली बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक हैं। हर साल यहाँ पर लाखों लोग घूमने के लिए आते हैं। यह हिल स्टेशन बद्रीनाथ के रास्ते में ही है यह पर आप ऐसा की सबसे लम्बी कार जो की 4 किमी कर की सैर कर सकते हैं। यहाँ के ऊंचे- ऊंचे पहाड़ लम्बी नदी और मौसम का खूबसूरत नज़ारे बेहद ही मनमोहक हैं।
तो इन तीन हिल स्टेशन में जाकर आप अपनी वीकेंड को मजे से एन्जॉय कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें