पहली बार करने जा रहे है केदारनाथ यात्रा, इन 10 सबसे जरूरी बातों का रखें ध्यान
Kedarnath Yatra: बाबा केदार के कपाट खुल चुके है और पहले ही दिन से लाखों की संख्या में भक्तों के यात्रा का सिलसिला शुरू हो गया है, इसके साथ ही यमुनोत्री और गंगोत्री के लिए यात्रा शुरू हो गई है।
ऐसे में अगर आप पहली बार केदारनाथ की यात्रा करने जा रहे है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, अगर आप आज के इस आर्टिकल में बताए गए जरूरी टिप्स को फॉलो करेंगे तो निश्चित ही आपकी यात्रा सरल और सुखद रहेगी –
पहले ही करा लीजिए रजिस्ट्रेशन
आपतो बता दें कि केदारनाथ यात्रा के लिए हर किसी को रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत होती है लेकिन अक्सर लोग इस बात का ध्यान नहीं रखते है, ऐसे में आपको अपने यात्रा डेट के हिसाब से रजिस्ट्रेशन कर लेना जरूरी होता है।
रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://registrationandtouristcare.uk.gov.in
फिटनेस है जरूरी
केदारनाथ यात्रा एक कठिन यात्रा है, जिसके लिए अच्छी शारीरिक और मानसिक तैयारी की आवश्यकता होती है। यात्रा पर जाने से पहले डॉक्टर से सलाह लें और सुनिश्चित करें कि आप स्वस्थ हैं।
खासतौर से महिलाओं और बुजुर्गों को स्वास्थ्य परामर्श जरूर लेनी चाहिए अपनी यात्रा करने से पहले। यात्रा के कुछ दिन पहले से आप निमायित रूप से व्यायाम शुरू कर सकते है।
मौसम का ध्यान रखें
केदारनाथ में मौसम अत्यधिक ठंडा रहता है ऐसे में अपने साथ गर्म कपड़े, जैसे कि जैकेट, स्वेटर, मफलर, टोपी और दस्ताने साथ ले जाएं।
बारिश और बर्फबारी भी हो सकती है, इसलिए रैनकोट और एक्स्ट्रा जूते भी साथ रखें। अपने यात्रा को प्लान करने से पहले मौसम का पूर्वानुमान जरूर चेक कर लें।
रखें कैश
पहाड़ों में जा रहे हैं तो अपने साथ कैश जरूर रखें, पहाड़ों में कई समस्याएं आ सकती है जिससे आप पेमेंट करने में फंस सकते है।
कई बार यहां एटीएम काम नहीं करते तो कभी ऑनलाइन पेमेंट करनी मुश्किल हो जाती है ऐसे में अपने पास पर्याप्त कैश होना बहुत जरूरी है।
इन जरूरी बातों का ध्यान रखकर आप अपनी केदारनाथ यात्रा को सुरक्षित और यादगार बना सकते हैं। हालाँकि आपको यात्रा के दौरान कई अन्य चीजों का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। निचे दिए गए चीजों को भी आपको बिलकुल इग्नोर नहीं करना चाहिए –
- यात्रा से पहले केदारनाथ यात्रा के बारे में जितना हो सके उतना पढ़ें।
- अपने परिवार और दोस्तों को अपनी यात्रा की योजना के बारे में बताएं।
- अपने साथ पर्याप्त पानी और भोजन ले जाएं।
- कूड़ा-करकट न फैलाएं और पर्यावरण को साफ रखें।
- स्थानीय संस्कृति और परंपराओं का सम्मान करें।
इन 10 जरूरी बातों का ध्यान रखकर आप अपनी केदारनाथ यात्रा को सुरक्षित, यादगार और आनंददायक बना सकते हैं।
शुभ यात्रा!