मसूरी, नैनीताल नहीं बल्कि भीड़ से दूर ये शहर है उत्तराखंड का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन!

हिमालय की गोद में बसा उत्तराखंड भारत का बेहद खूबसूरत राज्य है ये राज्य लगभग पुरी तरह से सुंदर पहाड़ियों पर ही बसा हुआ है। इसलिए यहां पर कई सारे शानदार हिल स्टेशन और विश्व प्रसिद्ध मंदिर भी हैं। उत्तराखंड में स्थित हिल स्टेशन अंग्रेजों के समय से ही काफी फेमस रहे हैं।

इसीलिए हर साल लाखों टूरिस्ट उत्तराखंड के ख़ूबसूरती देखने घूमने आते हैं जिसके कारण यहाँ हमेशा भीड़ देखने को मिलती हैं। लेकिन आज हम उत्तराखंड के ऐसे हिल स्टेशन के बारे में आपको बताएंगे जिसका नाम बहुत ही कम लोगो ने सुना हैं। जिसके कारण यह भीड़ कम देखने को मिलती हैं।

ये भी पढ़ें: इस मानसून कीजिए कभी न भूलने वाला ट्रिप! खो जायेंगे मालशेज घाट के खूबसूरती में

मिनी कश्मीर हैं यह हिल स्टेशन

उत्तराखंड के जिस हिल स्टेशन की हम बात कर रहे हैं वह उत्तराखंड के पिथौरा जिले में स्थित एक छोटा सा हिल स्टेशन मुनस्यारी  गांव की, जिसके नज़ारे और खूबसूरती किसी कश्मीर से कम नहीं हैं। यहाँ के ऊंचे पहाड़, चोटियां और चारो तरफ फैली हरियाली देखकर आपका मन मंत्रमुग्ध हो जाएगा।

यहाँ पर आप इन नज़रों का लुफ्त उठाने के साथ साथ ट्रेकिंग और कई एडवेंचर एक्टिविटीज का भी मजा ले सकते हैं। तो चलिए आज आप यहाँ की कुछ पॉपुलर जगह के बारें बताएंगे जहा आप एक्स्प्लोर कर सकते हैं।

बिर्थी वाटरफॉल

मुनस्यारी में स्थित बिर्थी वाटरफॉल सबसे फेमस जगहों में से एक हैं। यहाँ पर आप पिकनिक बनाने और मानसून के समय वॉटरफॉल का मजा ले सकते हैं। मुनस्यारी से इस झरने की दूरी 35 किमी पर स्थित हैं। जो कि 126 मीटर की ऊंचाई से पानी गिरता हैं। फोटोशूट और वीडियो के लिए यह परफेक्ट जगह हैं।

थामरी कुंड

मुनस्यारी से 10 किमी की दूरी में स्थित थामरी कुंड घने जंगलों के बीच बेहद सूंदर सा तलाव हैं। यहाँ पर लोग पिकनिक, एडवेंचर एक्टिविटीज और ट्रेकिंग का मजा लेने के लिए आते हैं। यहाँ से बर्फ में ढके हुवे हिमालयी पर्वतों का विहंगम दृश्य साफ़ देखा जा सकता है।

नंदा देवी

मुनस्यारी में स्थित 1000 साल से भी पुराना नंदा देवी मंदिर भी घूमने के लिए अच्छी जगह हैं। यहाँ  मुनस्यारी से लगभग 2.5 किमी दूरी पर मदकोट रोड पर स्थित हैं।यह मंदिर अपने अनुपम संरचना और सुन्दर कुमाउनी वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है।

कैसे पहुंचे?

मुनस्यारी पहुंचने के लिए आप ट्रेन से भी यह जा सकते हैं। इसके लिए आप काठगोदाम से यहाँ के नजदीकी रेलवे स्टेशन टनकपुर के लिए ट्रेन ले सकते हैं। और टनकपुर से आप बस से मुनस्यारी जा सकते हैं।

इसके अलावा यदि आप हवाई यात्रा करना चाहते हैं तो  मुन्सियारी का निकटतम हवाई अड्डा पंतनगर हवाई अड्डा है। यहाँ से मुनस्यारी की दूरी 310 किमी हैं। यहाँ से आपको बस द्वारा ही यात्रा करनी होगी।

ये भी पढ़ें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *