कश्मीर जा रहे है! इन 5 जगहों पर लूट जाएंगे सारे पैसे, जानिए किस बात का कितना देना है; बच जायेंगे स्कैम से

Common Scams in Kashmir: हम सभी जानते हैं कि कश्मीर इतना ज्यादा सुंदर है कि हर किसी को अपने लाइफ में एक बार तो वहां जरूर जाना चाहिए,  लेकिन आप सभी को ये भी पता होगा कि कश्मीर जाना थोड़ा महंगा साबित होता है।

अगर जानकर यह हैरानी भी होगी कि अक्सर कश्मीर घूमने वाले टूरिस्ट के साथ कुछ स्कैम्स हो जाते है जिस वजह से भी ट्रिप का ओवरआल खर्चा बढ़ जाता है। तो आज हम इसी के बारे में बात करने वाले है।

इस आर्टिकल में आपको पता चलेगा कि आपको किस तरह से कश्मीर ट्रिप पर वहाँ होने वाले स्कैम्स से बचना है ताकि आप बिना पैसे बर्बाद किए अपना ट्रिप पूरा कर पाएंगे वो भी फुल मस्ती के साथ। तो चलिए विस्तार से जानते है –

ये भी पढ़ें: यूं ही नहीं इस राज्य को कहते है “भगवान का घर”, इन जगहों को देख भूल जायेंगे सबकुछ

Image: dukekashmirtravels.com

कश्मीर का लगभग सब कुछ टूरिज्म पर ही निर्भर करता है ऐसे में वहाँ के अधिकांश लोग यही काम करते है और जब आप कश्मीर घूमने जायेंगे तो उनका यह टारगेट रहता है आपसे ज्यादा से ज्यादा खर्च कराया जाए। तो चलिए आपको कुछ टिप्स देते है जिससे आप कश्मीर ट्रिप में अपने साथ स्कैम होने से बचा लेंगे।

सबसे पहली चीज आप जब भी कश्मीर जा रहे हैं तो कभी भी वहां पे यह ना बोलो कि आप पहली बार आए हो, कश्मीर जाने से पहले कश्मीर की कुछ वीडियोस जरूर देख लें ताकि आपको जगहों के नाम और अन्य जानकारी पहले से हो।

1. होटल

यह एक बहुत ही कॉमन स्कैम है जो आमतौर पर हर घूमने वाली जगहों पर आपके साथ हो सकता है, कश्मीर में जैसे ही आप बस स्टैंड पर उतरेंगे आपके आसपास कई लोग लिपट जायेंगे और आपको होटल और पैकेज के बारे में समझने लगेंगे।

आपको कोशिश करना है कि उनकी बातों में न आए और खुद से होटल ढूंढे, आमतौर पर इनके साथ बुकिंग करने पर आपको ज्यादा ही प्राइस देना होगा। 

होटल की जब बात हो रही है तो होटल आपको लेना है डल गेट पे या फिर ममता चौक। इन दो जगहों के आसपास अच्छी होटल्स आपको बजट रेंज में मिल जाएगी।

2. टैक्सी

अब आते हैं दूसरे स्कैम पे तो यह स्कैम नहीं बोल सकते यह थोड़ा सा ऐसे रेट को हाई करके बोलते हैं जैसे अगर आप बोलोगे कि हमें पहलगाम जाना है या फिर सोनमर्ग जाना है गुलमर्ग जाना है तो यह सब जगह पे आपको चार्ज करेंगे टैक्सी वाले 3000, 3500 कोई 5000 भी बोलेगा।

लेकिन आपको शेयरिंग टैक्सी लेनी है, शेयरिंग टैक्सी वहां पे आराम से मिल जाता है और बेहद कम में आप पहलगाम और गुलमर्ग पहुंच जायेंगे। अगर आप पांच लोग छह लोग हो तब आप तवेरा या कोई और टेक्सी बुक करें नहीं तो अकेले या दो तीन लोगों के शेयरिंग बेस्ट है। 

अगर आप गुलमर्ग जा रहे हो तो 55 किमी है वहां से और आपको 2000 से 2500 के बीच में टैक्सी बुकिंग मिल जाएगी वहीं अगर आप पहलगाम जा रहे हो तो पहलगाम वहां से करीब 90 किमी है और इसमें आपको 3000 से 3500 तक चार्ज देना होगा। शेयरिंग में आपको यह 500 से भी कम में मिल जायेगा। 

3. शिकारा 

शिकार के लिए जब भी आप पहली बार किसी से पूछेंगे आपको बताया जायेगा 1500 रूपए घंटा लेकिन आपको सही रेट पता होना जरूरी है, यहाँ राइड का सही रेट 500 से भी कम का है। तो आपको कितना भी बोला जाए आप उन्हें 500 से कम घंटा के हिसाब से मना सकते है।

4. रेंटल क्लोथ 

जैसे आप गुलमर्ग में जाते हो या सोनमर्ग में जाते हो, तो वहां पे ठंड के मौसम में आपको ले जानी पड़ेगी क्लॉथ मतलब वो वाली क्लॉथ जो कि बर्फ में भीगती नहीं या फिर बूट लेना पड़ेगा। ऐसे में आपको जो रेंटल क्लॉथ सर्विस होती है वह लेना पड़ता है, और यह क्लॉथ आपको फिर से 300 से 500 रूपए में आसानी से मिल जायेगा हालाँकि यहाँ भी आपसे 1000 या 2000 रूपए लेना का प्रयास किया जायेगा।

5. हाउसबोट

कश्मीर जाने के बाद एक चीज को हर किसी को करने का मन करता है वह है पानी के बीच हाउसबोट में रात बताना, सबसे पहले तो आपको हाउसबोट ऑनलाइन बुक नहीं करना है क्योंकि यह आपको काफी महंगा पड़ेगा।

आप डायरेक्ट हाउस बोट देखने जाना, आपको हाउसबोट देखने जाने के लिए फिर से शिकारा लेना पड़ेगा ऐसे में आप शिकारा वाले से आपको पहले ही बात कर लेना होगा ताकि आपको उन्हें पैसे न देने पड़े। 

हाउसबोट की बात करने तो यहाँ भी आपको 3000 से 5000 रूपए नाईट के हिसाब से बोला जायेगा लेकिन आप 1500 रूपए तक बातचीत करके रुक सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *