मंजिल से ज्यादा खूबसूरत हैं ये रास्ते , चाहकर भी नहीं भूल पाएंगे देश के इन सबसे खूबसूरत ट्रेन रुट की यात्रा
Most Beautiful Train Routes in India: आज के समय में लोगों के पास टाइम कम होने के कारण लोग ऐसे यातायात साधनों का प्रयोग करते हैं जिसमें कम से कम टाइम लगे। इसी वजह से यात्रा का फ्लाइट मोड सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि इसमें टाइम भी बचता है और आप कम समय में कई लोकेशन एक्सप्लोर कर सकते हैं।
लेकिन अगर आप अपनी यात्रा का असली आनंद उठाना चाहते हैं तो आपको यात्रा के ऐसे माध्यम का चुनाव करना चाहिए जिसमें आप अपनी डेस्टिनेशन के साथ-साथ सफर को भी पूरी तरह से एंजॉय कर सके। रेलवे के द्वारा यात्रा करना सफर को सुहाना बनाने का एक बढ़िया ऑप्शन है।
रेल यात्रा के दौरान आप रास्ते में आने वाले सभी खूबसूरत लोकेशन का भी आनंद उठा सकते हैं। साथ ही ट्रेन के सफर में परिवार और दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का भी मौका आपको मिलता है।
आज अपने इस लेख के माध्यम से हम आपको भारत के कुछ ऐसे खूबसूरत ट्रेन रूट के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो आपकी यात्रा को और भी खूबसूरत बना देते हैं।
मंडपम- रामेश्वरम ट्रेन रूट
पंबन द्वीप पर स्थित रामेश्वरम अपने शांत वातावरण और मनमोहक प्राकृतिक दृश्यों के लिए जाना जाता है। पाक जल संधि द्वारा रामेश्वरम और पंबन द्वीप से जोड़ने वाला यह ट्रेन रूट भारत का दूसरा सबसे बड़ा पुल से कनेक्ट है।
यह खूबसूरत ट्रेन रूट आपको एक जल यात्रा पर ले जाता है जहां आप दूर-दूर तक फैला हुआ समुद्र का नीला पानी देख सकते हैं। यह ट्रेन रूट आपकी यात्रा सबसे यादगार सफर का हिस्सा है।
खूबसूरती के साथ-साथ यह अपने आप में एक तरह का एडवेंचर का भी अनुभव देता है यह ब्रिज लगभग ढाई किलोमीटर लंबा है और 1 मीटर चौड़ा है। जिससे आपको ऐसा लगता है कि आप अपनी पर ही चल रहे हो।
गुवाहाटी- सिलचर ट्रेन रूट
गुवाहाटी से सिलचर की यात्रा का ट्रेन रूट भी देश के सबसे खूबसूरत रेलमार्गों में गिना जाता है।प्रकृति की गोद में यह यात्रा आपको एक बेहतरीन सफर का अनुभव देती है। और आपका यह सफर जीवन के खूबसूरत यात्राओं में शामिल हो जाता है।
इस खास यात्रा में लुमडिंग और बराक घाटी की खूबसूरती गुवाहाटी से सिलचर तक के रेल मार्ग को और भी खास बना देती है। इस मार्ग में आपको जतिंगा नदी, विशाल चाय बागानों और असम घाटी की मंत्र मुग्ध कर देने वाली हरियाली की झलक देखने को मिलेगी। गुवाहाटी- सिलचर ट्रेन रूट के इस सफर में आपको लगभग 10 घंटे का समय लगता है।
रत्नागिरि- मैंगलोर ट्रेन रूट
प्रकृति के खजाने से भरपूर कोंकण रेलवे की रत्नागिरि- मैंगलोर ट्रेन यात्रा का एक अद्भुत एक्सपीरियंस देती है। इस 10 घंटे लंबे सफर में आपको सुरंग, घने जंगल, नदी और पुल में नेचर के कुछ ऐसे अनोखे मोती देखने को मिलते हैं जो आंखों को एक अलग ही सुकून देते हैं।
अगर आप भी इस खूबसूरत सफर का आनंद लेने की सोच रहे हैं तो रास्ते में आने वाले खूबसूरत नजरों को अपने कैमरे में कैद करना ना भूले।
बेंगलुरु- कन्याकुमारी आईलैंड एक्सप्रेस
बेंगलुरु- कन्याकुमारी की इस यात्रा को भारत के सबसे खूबसूरत रेल मार्गों में से एक भी माना जाता है। 15 घंटे की इस यात्रा में आपको कई खूबसूरत नजारों के दीदार होते हैं।
ट्रेन में बैठे-बैठे ही आप दक्षिण भारत की कई खूबसूरत वास्तु कला के मंदिरों और इमारत के साथ-साथ दूर-दूर तक पहले समुद्र के नीले पानी के भी दर्शन कर सकते हैं। तो अगली बार अगर आप खूबसूरत रेल यात्रा का अनुभव करना चाहते हैं तो बेंगलुरु- कन्याकुमारी एक्सप्रेस की इस यात्रा को जरूर ट्राई करें
मुंबई-गोवा रेल यात्रा
गोवा यात्रा ज्यादातर लोग फ्लाइट के माध्यम से पूरी करना चाहते हैं क्योंकि अपने इस ट्रिप का ज्यादा से ज्यादा समय गोवा में ही बिताना चाहते हैं। लेकिन हम आपको बता दें, अगर आप मुंबई से गोवा जा रहे हैं, तो रेल के माध्यम से साथ यात्रा को करना आपके लिए एक बहुत ही सुखद अनुभव देने वाला होगा .
सह्याद्रि पर्वतमाला और अरब सागर से होती हुई मुंबई से गोवा की ये रेल यात्रा आपको जीवन भर याद रहेगी। 14 घंटे का यह सफर आपकी ट्रिप के सबसे अच्छे एक्सपीरियंस में से एक होगा।