कश्मीर या हिमाचल नहीं! यहाँ है स्वर्ग से भी सुंदर भारत का मिनी स्विट्जरलैंड, देखें खूबसूरती
Mini Switzerland of India: यूरोप में बसा स्विट्जरलैंड ट्रैवेलर्स के बीच काफी मशहूर है, हर किसी का सपना होता है कि वह एक बार स्विट्ज़रलैंड जरूर जाए। ऐसे में अगर आपकी भी इच्छा है कि आप स्विट्जरलैंड जैसे नज़ारे का दीदार करें तो आपको कही जाने की जरूरत नहीं है।
हमारे देश भारत में ही एक ऐसी जगह है जहाँ के नज़ारे बिलकुल स्विट्जरलैंड जैसे है, यहाँ की प्रकिर्तिक खूबसूरती को देखकर इसे भारत का मिनी स्विट्ज़रलैंड भी कहा जाता है।
ये भी पढ़ें: कम बजट के साथ करना चाहते हैं विदेश यात्रा, तो इस देश में हजार रुपए में भी आएगा लाखों का मजा
दोस्तों हम जिस जगह की बात कर रहे है वह भारत के देवभूमि यानि उत्तराखंड में स्थित है, इस जगह का नाम औली (Auli) है जो कि उत्तराखंड के चमौली में स्थित है।
औली को भारत का स्कीइंग कैपिटल भी कहा जाता है, अगर आपको बर्फ़बारी और इससे जुड़े एक्टिविटीज पसंद है तो आपको यहाँ जरूर आना चाहिए।
View this post on Instagram
औली समुद्रतल से 2,500 से 3,050 मीटर ऊंचाई पर है। यहाँ आसपास में नोकदार पट्टी और ओक के जंगल हैं जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है। यहाँ से हिमालय की ऊँची ऊँची चोटियों का भी दीदार किया जा सकता है।
अगर आप औली जाते है तो कम से 3-4 दिन का प्लान जरूर बनाए, यहाँ ट्रेकिंग भी काफी लोकप्रिय है जिसमे आप ट्रेक करते हुए औली-गोरसों, गोरसों-ताली, गलीगढ़-कौरी पास, कौरी पास-खुलारा और खुलारा से तपोवन जा सकते हैं।
औली को बेस्ट स्कीइंग डेस्टिनेशन के लिए भी जाना जाता है साथ ही यहाँ एशिया की सबसे लंबी गोंडोला राइड (Gondola Ride) भी है। सर्दियों में औली लेक के आसपास पूरी बर्फ जम जाती है जिसका नजारा काफी खूबसूरत दिखता है।
कैसे पहुंचे औली
औली जाने के लिए आपके पास ज्यादा विकल्प नहीं है। यहाँ से सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन हरिद्वार है जो कि लगभग 300 किलोमीटर दूर है। यहाँ से आप कैब या बस लेकर जोशीमठ और फिर वहां से औली जा सकते हैं।
अगर आप फ्लाइट से जाना चाहते है तो आपको देहरादून एयरपोर्ट जाना है फिर वहाँ से आप कैब या बस के माध्यम से जोशीमठ और फिर आगे औली पहुंच सकते है।
ये भी पढ़ें: सर्दियों में करना चाहते हैं सस्ते में ऊनी कपड़ों की खरीदारी, तो जल्दी पहुंचे दिल्ली के इन बाजारों में